Entertainment
Bigg Boss 19: अभिषेक-अशनूर ने तोड़ा नियम तो बरसे सलमान खान, सुना डाली कड़ी सजा, गौरव खन्ना को भारी पड़ी दोस्ती

Last Updated:October 27, 2025, 09:26 IST
Bigg Boss 19 में नेहल चुडासमा और बसीर अली डबल एविक्शन से बाहर हुए. आज के एपिसोड के प्रोमो में बिग बॉस अशनूर और अभिषेक की क्लास लगाते दिखेंगे. दोनों ने घर का जरूरी नियम तोड़ा जिसकी वजह से नाराज बिग बॉस ने उन्हें सजा सुनाई.
ख़बरें फटाफट
अभिषेक और अशनूर इस बारे में बात करते दिखे, लेकिन इन दौरान दोनों ने बिग बॉस के घर का एक महत्वपूर्ण रूल ब्रेक कर दिया. दोनों ने अपना माइक साइड कर दिया था ताकि उनकी पर्सनल बातें जोर से सुनाई न दें. बिग बॉस की लाइव फीड टीम और प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें बार-बार माइक को सही से पहनने के लिए कहा, लेकिन अशनूर और अभिषेक दोनों ही इस बात को इग्नोर करते रहे.
Kya Mridul nibhaayenge apni captaincy ya denge apne doston ka saath? 👀
आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.नई दिल्ली. 


