बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः घर में आए 3 स्टैंडअप कॉमेडियन, रखा गया ओपन माइक सेशन, घरवालों ने किया एक-दूसरे को रोस्ट

Last Updated:December 03, 2025, 22:56 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 101: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में ओपन माइक सेशन रखा गया. इस सेशन के लिए बाहर से तीन स्टैंडअप कॉमेडियन सुमायरा शेख, हरलीन पन्नू और कुल्लू आए थे. इन तीनों के साथ-साथ घरवालों को भी रोस्ट करने का टास्क भी दिया गया. सबने एक-दूसरे को रोस्ट किया.
ख़बरें फटाफट
घरवालों के लिए बिग बॉस ने रखा ओपन माइक सेशन. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 101: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत ‘आई एम द बेस्ट’ गाने से होती है. फिर मालती और प्रणित एक-दूसरे की नाराजगी दूर करने की बात करते हैं. गौरव वर्कआउट करते हुए खुद को मोटिवेट करते हैं. प्रणित, फरहाना और अमाल आपस में बात करते हुए उनके इस बिहेवियर को एक्टिंग बताती हैं. इसी बीच, गौरव ने अमाल से कहा कि वह भी जिम जॉइन करें ताकि अपनी बॉडी बना सकें, क्योंकि उन्हें एकता कपूर के प्रोजेक्ट का ऑफर मिला है. अमाल ने जवाब दिया कि वर्कआउट कुछ दिन बाद भी किया जा सकता है. सिंगर अमाल को लगा कि गौरव एकता के प्रोजेक्ट के ऑफर से खुश नहीं हैं.
किचन में तान्या ने गौरव को फेल्ड कैप्टन कहा क्योंकि वह कुकिंग ड्यूटीज को ठीक से मैनेज नहीं कर पाए. उन्होंने आगे कहा कि प्नणित, गौरव के स्पीकर की तरह बर्ताव कर रहे हैं. तान्या ने गौरव के रोस्टिंग को ‘अनएथिकल’ भी बताया. तान्या ने गौरव को ‘ऑपर्च्युनिस्ट’ भी कहा. इसके बाद बिग बॉस ने सबको लिविंग रूम में बुलाया और कहा कि घरवालों के लिए ओपन माइक का सेशन रखा गया है. इस सेशन में तीन स्टैंडअप कॉमेडियन कुल्लू, सुमैरा शेख और गुरलीन पन्नू को बुलाया गया है. घरवालों को भी प्रणित की मदद से ओपन माइक के लिए रोस्ट तैयार करना है. प्रणित इसे होस्ट करेंगे.
View this post on Instagram



