बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः टिकट टू फिनाले के दावेदार बने 4 कंटेस्टेंट्स, तान्या को टास्क में मिला प्रणित से धोखा

Last Updated:November 26, 2025, 22:50 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 94: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत टिकट टू फिनाले की दावेदारी के लिए टास्क से हुई. इस टास्क में चार राउंड हुए. चारों में अलग-अलग लोग जीते, जो टिकटू फिनाले के दावेदार बने हैं. ये दावेदार गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अश्नूर कौर हैं.
टिकट टू फिनाले के लिए मजेदार टास्क.
मुंबई.Bigg Boss 19 Written Update Day 94: ‘बिग बॉस 19’ के आज के एपिसोड की शुरुआत टिकट टू फिनाले टास्क से होती है. बिग बॉस सभी को टास्क के नियम समझाते हैं. पहले राउंड के लिए अश्नूर और तान्या के बीच मुकाबला होता है. उन दोनों के लिए सभी घरवाले एक टास्क के दौरान सभी घरवाले एक बोरियों में सूखी घास भरते हैं. जिन दो लोगों के कट्टे में सबसे ज्यादा वजन होना था, वो दोनों कंटस्टेंट्स के लिए एक ट्रैक पर दौड़ने में मदद करने के लिए हेल्पर बनना होताहै. पहले राउंड के टास्क में गौरव और प्रणित के बोरियों का वजन ज्यादा होता है. चारों की सहमति से अश्नूर के लिए गौरव और तान्या के लिए प्रणित हेल्पर बनते हैं.
अश्नूर और तान्या ट्रैक पर खड़ी होती हैं. उनके बगल में गौरव और प्रणित दोनों हेल्पर के तौर पर खड़े होते हैं. गोली आवाज आती है. गौरव, अश्नूर के लिए ट्रैक पर पटरा रखते हैं, जबकि प्रणित, तान्या के लिए. लेकिन प्रणित, आखिरी में तान्या को धोखा देते हैं, पटरा आगे रखने के बजाय पीछे कर देते हैं, तब तक अश्नूर ट्रैक पूरा पार कर लेती हैं. तान्या दुखी होती हैं. अश्नूर जीतती है.
Ticket To Finale ki jung shuru! Har contestant laga raha hai poori takat, lekin kisko milega yeh sunehra mauka? 👀🙄



