Bigg Boss 19 Written Update Day 50: बर्तन धोने को लेकर लड़े अमाल-फरहाना, राशन टास्क में नेहल से भिड़ीं मालती

Last Updated:October 14, 2025, 22:19 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 50: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या और नीलम के बीच मनमुटाव देखने को मिला. वहीं, गौरव खन्ना और अमाल मलिक नॉमिनेशन को लेकर बात करते दिखे. नेहल ने अभिषेक को टॉयलेट ड्यूटी नहीं करने के लिए फटकार लगाई.
मालती चहर की नेहल से लड़ाई हुई.
मुंबई.Bigg Boss 19 Written Update Day 50: ‘बिग बॉस 19′ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत नीलम और तान्या से होती है. तान्या नीलम से बात करने की कोशिश करती हैं, लेकिन नीलम मना करती हैं. वहीं, गौरव खन्ना, अमाल से उन्हें नॉमिनेट करने की वजह पूछते हैं, तो अमाल कुछ नहीं बोलते हैं. दूसरी अभिषेक, अमाल को आगे से हाथ नहीं लगाकर बात करने की नसीहत देते हैं. अमाल इसे इग्नोर करते हैं. अभिषेक, शहबाज से अमाल को समझाने की कहते हैं. शहबाज सॉरी बोलते हैं, लेकिन अमाल सॉरी बोलने से मना करते हैं.
इसके बाद, अमाल, तान्या और नीलम से वापिस ग्रुप में खेलने की बात करते हैं. लेकिन कोई रिएक्ट नहीं करता. फिर नीलम, अमाल के साथ फ्लर्ट करती हैं. दूसरी तरफ, अभिषेक, अश्नूर के नाइट ड्रेस को पूल में फेंक देते हैं. इससे अश्नूर नाराज होती है. अभिषेक का स्टीमर से हाथ जल जाता है. एक तरफ, मालती, अश्नूर की गोद में सिर रखकर लेटती हैं और घरवालों के बिहेवियर के बारे में बात करती हैं. नेहल, अश्नूर और मालती की गॉशिप पर तंज कसते हुए गाने गाते हैं.
View this post on Instagram



