Bigg Boss 19 Written Update: गौरव खन्ना पहली बार बने कैप्टन, रो पड़े शहबाज बदेशा, गेम को बताया अनफेयर

Last Updated:November 13, 2025, 22:54 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 81: बिग बॉस ने घरवालों के लिए राशन के साथ-साथ कैप्टेंसी का टास्क रखा. इस टास्क में गौरव खन्ना घर के कैप्टन बन गए. वहीं, मौका नहीं मिलने की वजह से शहबाज बदेशा भावुक हो गए और रो पड़े. उन्होंने बिग बॉस अनफेयर गेम का आरोप लगाया.
गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बने.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 81: ‘बिग बॉस 19’ लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत अजनबी के गाने ‘महबूबा महबूबा’ से होती है. अमाल, तान्या की जर्नी पर तंज कसते हैं. वह कहते हैं कि तान्या ने दोस्त की पीठ पर खंजर घोंप दिया. अब क्या बचा है. कुनिका दोनों को एक-दूसरे से ऑब्सेस्ड बताती हैं. फिर अमाल और कुनिका, गौरव या शहबाज में कैप्टन बनाने की बात करते हैं. अमाल, शहबाज को सपोर्ट करने के बात कहते हैं. वहीं, फरहाना और गौरव की हल्की नोंक-झोंक होती है.
फरहाना ने कहा कि गौरव 20 साल से एक्टिंग कर रहे हैं इसलिए 3 महीने से एक्टिंग कर सकते हैं. गौरव कहते हैं कि हर कोई अपना-अपना कैरेक्टर प्ले कर रहा है. अमाल म्युजिक कंपोजर हैं, तो उसके दिमाग में म्युजिक ही चलता होगा. अगर वह एक्टिंग कर रहे हैं, तो उन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए. अमल ने गौरव को कहा कि आप भी लड़ाई करके वापस बात करने लगते हो.
फिर नेपोटिज्म पर गौरव और अमाल की बहस होती है. अमाल गिनवाते हैं कि उनकी मां ने बहुत स्ट्रगल किया है. पिता फेलियर थे. उन्हें खुद धक्के खा-खाकर काम मिला है. गौरव कहते हैं कि अमाल ने सलमान के साथ पहला का किया. लेकिन उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है. अमाल ने कहा कि जैसे आम आदमी खड़ा है महबूब स्टूडियो के बाहर, ऐसे वो (भाई) और मेरी मां भी खड़े थे। पर गौरव ने बोला कि उनके परिवार को एक लेगेसी मिली है. पर अमल ने बोला कि हर किसी की एक जैसा स्ट्रगल होता है. मालती ने भी बोला कि स्ट्रगल अलग होता है, मेहनत अलग होती है.
अमाल फिर अरमान के बारे में बात करते हैं. गौरव उठकर चले जाते हैं. अमाल बाद में कमेंट करते हैं कि वह मालती की तरह वॉकआउट कर गए. गौरव सफाई देते हैं कि वह दवाई डालने गए थे. अमाल कहते हैं कि वह रिवर्स नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स हैं. इसके बाद मालती और फरहाना के बीच झगड़ा होता है. फरहाना बेडरूम एरिया में खाना खाती हैं. अमाल और मालती आपत्ति जताते हैं. फिर फरहाना और मालती में बहस होती है. इसके बाद बिग बॉस ऐप रूम में बारी-बारी से सभी घरवालों को बुलाते हैं.
View this post on Instagram



