बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः मालती हुईं बाहर, बिग बॉस ने दिखाई इस सीजन की ट्रॉफी, जर्नी बताते हुए भावुक हुए घरवाले

Last Updated:December 04, 2025, 22:45 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 102: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में मालती चहर एविक्ट हो गईं. जाते-जाते उन्होंने प्रणित और अमाल से नाराजगी जताई. अब शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. बिग बॉस ने घरवालों को इस सीजन की ट्रॉफी की झलक दिखाई. बाद में सभी ने अपनी-अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताया.
ख़बरें फटाफट
‘बिग बॉस 19’ से मालती चहर बाहर हुईं.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 102: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत ‘बंटी और बबली’ के ‘नच बलिए’ गाने से होती है. इसके बाद बिग बॉस सभी 6 कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं और बताते हैं कि आज किसी एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा. ऑडियंस ने वोट दे दे दिए. फिर बिग बॉस बताते हैं कि एक टास्क होगा. गौरव को छोड़कर बाकी सभी नॉमिनेट हैं, तो वो टास्क में हिस्सा लेंगे. बिग बॉस घरवालों एक कार्ड पर अपना नाम लिखकर कढ़ाई में डालने के लिए कहते हैं. इस कढ़ाई से तीन तरह के धुआं निकलेगा. हरे धुएं का मतलब फाइलिस्ट होना, रेड का मतल एविक्ट होना और सफेद का मतलब थोड़ा और इंतजार करना.
प्रणित के सामने सफेद धुआं आता है. अमाल के सामने हरा धुआं आता है और खुश हो जाते हैं. बिग बॉस उन्हें दूसरा फाइनलिस्ट बताते हैं. फरहाना और मालती के सामने सफेद धुआं आता है. इसके बाद, तान्या का नंबर आता है. तान्या तीसरी फाइलिस्ट बनती हैं. तान्या खुश होती हैं और जय श्रीराम का नारा लगाती हैं. वहीं फरहाना काफी टेंस नजर आती हैं.
View this post on Instagram



