बिग बॉस 19 रिटन अपडेटः बच्चे के सवाल पर रोए गौरव, फरहाना से हुई लड़ाई, मालती ने रिवील किया अमाल का पहला मैसेज

Last Updated:December 02, 2025, 23:00 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 99: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड गौरव खन्ना मीडिया के सवाल पर फफक पड़े. इसके बाद गौरव और फरहाना के बीच लड़ाई हुई. मालती ने रिवील किया कि अमाल मलिक ने उन्हें सबसे पहले मैसेज में क्या लिखा था.
गौरव खन्ना और फरहाना के लड़ाई हुई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @biggboss)
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 99: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत गौरव और तान्या की बातचीत से होती है. तान्या मीडिया से बातचीत करने से घबराने का जिक्र करती हैं. गौरव कहते हैं कि उन्होंने तो कहा था कि मीडिया से पहले भी बात कर चुकी हैं. फिर मीडिया के सवाल-जवाब शुरू होते हैं. सबसे पहले फरहाना से पूछा जाता है कि उनके जितने लेवेल पर बात करने के लिए कितने पैसे का होना चाहिए. इस पर फरहाना कहा कि वह सामने वाला जिस लेवेल पर होता है, वो उसी लेवेल पर बात करती हैं.
इसके बाद गौरव खन्ना से बच्चे को लेकर पूछा जाता है. इस पर वह फफक पड़ते हैं. गौरव कहते हैं कि वह चाहते हैं कि पापा बने लेकिन उनकी पत्नी बच्चा नहीं चाहती हैं, तो वह नहीं करेंगे क्योंकि वह अपनी पत्नी से प्यार करते हैं.गौरव इमोशनल होते हैं. मालती एक्टिंग बताती हैं जबकि प्रणित और अमाल दिलासा देते हैं. कई सवाल-जवाब के बाद मीडिया सेशन से खत्म होता है. गौरव इमोशनल होते हुए अंदर जाते हैं, तो प्रणित दिलासा देते हैं.
View this post on Instagram



