Entertainment

Bigg Boss 19 Written Update: नेहल ने फरहाना से कहा- ‘मालती, तान्या का मेल वर्जन है’, हलवा बनाने पर लड़ाई

Last Updated:October 15, 2025, 22:19 IST

Bigg Boss 19 Written Update Day 51: ‘बिग बॉस 19’ ने घरवालों का राशन दिया. लेकिन चिकन और फिश जैसे आइटम मालती की वजह से रोक दिया. इसे लेकर सभी घरवाले मालती से बहस करते हैं.

ख़बरें फटाफट

BB19 Written Update: नेहल ने फरहाना से कहा- 'मालती, तान्या का मेल वर्जन है'फरहाना भट्ट और मालती के बीच लड़ाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 51: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत राशन टास्क से ही होती है. मालती चहर के बाद अश्नूर कौर टेडी बियर को संभालती है. अश्नूर एक जगह बियर को टच करती है. फिर चालान कटना है. अश्नूर टेडी को लिपस्टिक लगाती हैं. अभिषेक इसका मजाक उड़ाता है. बिग बॉस फिर अनाउंस करते हैं कि टेडी को तान्या संभालेंगी. तान्या टेडी को अपना इमेजनरी हस्बैंड से कंपेयर करती हैं. टेडी संभालते हुए वह मालती को अपनी हाथ की रेखाएं दिखाती हैं और उनसे अच्छा-अच्छा बोलने के लिए कहती हैं.

तान्या भी गलती से टेडी को टेबल से छू देती है. नेहल चालान काटती है. फिर बिग बॉस ने राशन के लिए टास्क खत्म किया. बिग बॉस ने अनाउंस किया कि शहबाज से अंग्रेजी बोलने की वजह कुनिका का जो चालान कटा, उससे 3 राशन का सामान कटा. फिर तान्या के वजह से 3 राशन के सामान कटा. इसके बाद, मालती चहर के नाम पर कटे तीन चालान की वजह से 11 राशन के सामान कटे. इनमें चिकन, फिश, सोयाबीन बड़ी समेत कई जरूरी सामान थे.

नेहल और अन्य घरवालों ने इसके लिए मालती चहर को सुनाया. मालती सॉरी बोलती हैं, लेकिन नेहल उनके सॉरी से सैटिसफाई नहीं है. इसके बाद घर में सूजी का हलवा बनाने को लेकर घरवालों के बीच लड़ाई है. तान्या सूजी का हलव बनाती हैं. लेकिन कुनिका मना करती हैं. वह बाकी दिन में ब्रेकफास्ट के दौरान उपमा बनाने की बोलती हैं. नेहल सभी घरवालों के लिए बनाने के लिए बोलती हैं, तो तान्या मना कर देती हैं. फिर नेहल और तान्या के बीच बहस होती है.

View this post on Instagram

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj