Bigg Boss 19 Written Update: अभिषेक समेत नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स, तान्या-फरहाना से हुई शहबाज की लड़ाई

Last Updated:November 04, 2025, 22:11 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 72: ‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस टास्क में नीलम, अश्नूर, अभिषेक, गौरव और फरहाना नॉमिनेट हुए है. टास्क के बाद फरहाना पूछती हैं कि उन्हें किसने नॉमिनेट किया. इसके बाद शहबाज की फरहाना और तान्या से लड़ाई होती है. अभिषेक और मालती तान्या को लेकर बात करते हैं.
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में 5 लोग नॉमिनेट हुए.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 72: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत अमाल मलिक और तान्या मलिक की बातों से होती है. दोनों एक-दूसरे को क्लेरिफिकेशन देते हैं. अमाल, नाराज होकर चले जाते हैं. दूसरी तरफ मालती और मृदुल ब्लाइंड डेट की बात करते हैं. मृदुल कहते हैं उन्हें नहीं पता कि ये क्या होती है. फिर मालती इसे फनी तरीक से बताती हैं. इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क के लिए घरवालों को लिविंग रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वह बारी-बारी से कंटेस्टेंट्स को कन्फेशन रूम में बुलाएंगे और वो डिसाइड करेंगे की किसे नॉमिनेट करना है और किसे बचाना है. इस दौरान अन्य कोई नॉमिनेशन को लेकर बात नहीं करेगा.
बिग बॉस फिर अश्नूर, मालती और फरहाना को बुलाते हैं और उन्हें मृदुल-अभिषेक में से किसी एक तस्वीर को चुनने के लिए बोलते हैं. अश्नूर मृदुल को चुनती हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आपसी सहमति से फैसला करके बताएं कि किसे सेव करना है और किसे नॉमिनेट करना है. फरहाना और मालती अभिषेक को नॉमिनेट करती हैं, जबकि अश्नूर मृदुल को. मैजॉरिटी के हिसाब से अभिषेक नॉमिनेट होते हैं और मृदुल सेफ होते हैं. उधर तान्या और अभिषेक के बीच बहस होती है.
बिग बॉस फिर अमाल और मृदुल को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. उनके सामने तान्या और फरहाना की फोटो आती है. दोनों फरहाना को नॉमिनेशन के लिए चुनते हैं. तान्या सेव होती है. फिर बिग बॉस कुनिका और नीलम को बुलाते हैं. दोनों गौरव का नॉमिनेट करते हैं. फिर बिग बॉस गौरव और अभिषेक को बुलाते हैं. गौरव और अभिषेक नीलम को नॉमिनेशन के लिए चुनते हैं. मालती को सेव करते हैं. इसके बाद तान्या और शहबाज जाते हैं और अश्नूर-कुनिका में से अश्नूर को चुनती हैं. दोनों अश्नूर को नॉमिनेट करते हैं. कुनिका को बचाते हैं.
शहबाज और तान्या वोटिंग वाली पेटी बाहर लेकर आते हैं. बिग बॉस उन्हें नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की अनाउंसमेंट करने के लिए कहते हैं. शहबाज पेटी खोलते हैं और बताते हैं कि अभिषेक, अश्नूर, फरहाना, गौरव और नीलम एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
73वें दिन की शुरुआत ‘बुमरो बुमरो’ गाने से होती है.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 04, 2025, 22:11 IST
homeentertainment
Bigg Boss 19 Written Update: अभिषेक समेत नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स



