Entertainment
bigg boss fame shehnaaz gill sings baby i love song you on valentine day post the video on social media | आखिरकार Shehnaaz Gill ने किया प्यार का इजहार, बोलीं- ‘बेबी आई लव यू’
मुंबईPublished: Feb 14, 2024 10:28:39 am
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) से फेमस हुई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की तकड़ी फैन फॉलोविंग है।आए दिन शहनाज सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बिग बॉस फेम ने एक ऐसी वीडियो (Video) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर शेयर की है जिसमें वह प्यार का इजहार कर रही हैं।
शहनाज गिल फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनका सफर टीवी की दुनिया से शुरू जरूर हुआ लेकिन आज मॉडलिंग, एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी शहनाज ने खूब नाम कमाया है। अपने नेचर की वजह से शहनाज लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं। वहीं वेलेंटाइन डे के मौके पर शहनाज ने अपने दिल की बात एक वीडियो के जरिए शेयर की है।