Bigg Boss OTT 2 : जिया शंकर ने एल्विश को पिलाया था साबुन मिला पानी, सलमान खान ने लगाई फटकार, रो पड़े यूट्यूबर

मुंबई. Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव और आशिका भाटिया के वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री करने से घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है. इस हफ्ते एल्विश को लेकर घर में सबसे ज्यादा बहसें हुईं. एल्विश (Elvish Yadav) ने अल्हड़पन से पहले ही हफ्ते में ऑडियंस को इम्प्रेस किया. वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने गुस्सा जिया शंकर पर फूट पड़ा. सलमान ने जिया को खूब फटकार लगाई. जिया ने डिक्टेटरशिप वाले टास्क के दौरान एल्विश को हैंडवॉश मिलाकर पानी पिलाया था. इससे सलमान नाराज थे.
सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, ”जिया, पानी पिलाना सबसे पवित्र काम माना जाता है. और आपने उस पवित्र कार्य में साबुन जोड़ दिया.” जिया मुस्कुराते हुए कहती हैं, “ऐसा करना मेरी बहुत बड़ी बेवकूफी थी.” सलमान ने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी बत्तीसी (हंसते हुए) दिखाते हुए माफी कैसे मांग सकता है.
सलमान खान ने अन्य घरवालों की भी आलोचना की जो जिया शंकर (Jiya Shankar) की इस हरकत को जानते थे, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं बोला. सलमान ने जिया से कहा, ”यह पूरी तरह से आपकी पर्सनैलिटी को दिखाता है.” सलमान की फटकार के बाद जिया ने एल्विश यादव को सॉरी कहा. एल्विश ने भी तुरंत उन्हें माफ कर दिया.
.
Tags: Bigg Boss OTT, Salman khan
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 07:38 IST