Sports
‘क्रिकेट के भगवान’ ने इंटरनेशनल में लगाए इतने चौके कि नेट पर भी नहीं हैं करेक्ट आंकड़े, टॉप 5 में 2 भारतीय

01

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है. सचिन ने अपने पूरे करियर में इतने चौके लगाए कि नेट पर भी कहीं करेक्ट आंकड़े नहीं हैं. (AFP)