Bigg Boss OTT 3 Elimination: दीपक चौरसिया हुए बाहर, नॉमिनेट करने वाले रणवीर शौरी मांगने लगे माफी
मुंबई. ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में काफी बदलाव देखने को मिला. शो में एल्विश यादव और मिस्टर फैसू उर्फ फैजल शेख की भी एंट्री हुई, जो यूट्यूबर लवकेश कटारिया और अदनान खान का सपोर्ट करने के लिए आए थे. इस पूरे ड्रामे के बीच शो में एक और एलिमिनेशन देखने को मिला. पत्रकार और एंकर दीपक चौरसिया शो से एलिमिनेट हो गए. जैसे ही होस्ट अनिल कपूर ने दीपक चौरसिया का नाम अनाउंस किया, वैसे ही ज्यादातर घरवाले भावुक हो गए.
रणवीर शौरी दीपक चौरसिया से माफी मांगते रहे. वहीं, लवकेश कटारिया और साई केतन राव और शिवानी कुमारी फूट-फूट कर रोने लगे. रणवीर ने दीपक को एक टास्क में वीटो पावर जीतने के बाद नॉमिनेट किया था. दीपक ने सभी को गले लगाया और बिग बॉस हाउस छोड़ने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं दीं.
दीपक चौरासिया ने रणवीर शौरी से कहा कि उनके बीच चीजें नहीं बदलेंगी. उन्होंने शो से बाहर आने के बाद शिवानी के पैतृक घर का दौरा करने का भी वादा किया. दीपक चौरसिया के शो छोड़ने के बाद, रणवीर शौरी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. वह अकेले स्मोकिंग रूम के पास बैठे रहे और विशाल, नेज़ी ने उन्हें खुश करने की कोशिश की.
बाद में, विशाल और लवकेश कटारिया उनके साथ बैठे और दीपक चौरसिया की सराहना की. रणवीर ने कहा कि वह घर में सबसे रियल पर्सन थे और लवकेश ने कहा कि दीपक ने हमेशा उनकी बेहतरी के लिए उनको गाइड किया. विशाल ने कहा कि वह उनके लिए शो में पिता की तरह थे. इस हफ्ते के लिए एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट होने वालों में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, सना सुल्तान, अदनान शेख, सना मकबूल, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया शामिल थे. शो में हाल ही में अदनान शेख की वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री हुई.
Tags: Bigg boss, Bigg Boss OTT
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 07:46 IST