Bigg Boss OTT 3: नॉमिनेशन में फंसे अरमान मलिक, लव कटारिया पर लगाया आरोप- ‘एल्विश यादव को लड़कियों से मिलवाता है’
मुंबई. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की धमाकेदार शुरुआत पिछले हफ्ते हुई. शो कई सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर्स और एक्टर्स शामिल हुए हैं. शो में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच पहले हफ्ते में ही दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल के नाम से पॉपुलर चंद्रिका दीक्षित गेरा, यूट्यूबर अरमान मलिक और यूट्यूबर लव कटारिया नॉमिनेट गए हैं. द खबरी के मुताबिक, इनके अलावा दीपक चौरसिया समेत 3 अन्य लोग भी नॉमिनेट हैं. अरमान की विशाल पांडे से बहस भी हुई. गुरुवार के एपिसोड में अरमान चौंकाने वाला खुलासा किया.
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में अरमान मलिक ने अपनी और पायल की स्टोरी के बारे में बताते हैं. वह कहते हैं कि वह किसी चीज की बुकिंग के लिए गए थे, जहां पायल से उनकी पहली मुलाकात हुई. इसके बादो नों एक क्लब में मिले. हालांकि उन्होंने उस पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें लोग उनके और उनकी दोनों पत्नियों को लेकर तरह-तरह की बाते करतें हैं.
अरमान मलिक ने लव कटारिया पर साधी चुप्पी
अरमान मलिक ने कहा कि जितने मुंह उतनी बातें होती हैं. किस-किस का मुंह बंद करेंगे. अरमान लव के रिएक्शन से आहत होते हैं. वह फिर कहते हैं कि लव एल्विश को लड़कियों से मिलवाता है. अरमान की बात से लव चुप्पी साध लेते हैं. वहीं, एक्ट्रेस सना मकबूल यह सुनकर हंसने लगती हैं. इसके बाद नॉमिनेशन टास्क होता है.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ नॉमिनेशन
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के नॉमिनेशन टास्क में अरमान मलिक, सना सुल्तान, साई पायल, दीपका चौरासिया, शिवानी सिंह, लव कटारिया, चंद्रिका दीक्षित नॉमिनेट होते हैं. इसके बाद विशाल और अरमान के बीच लड़ाई होती है. इसके बाद पौलमी और शिवानी के बीच झगड़ा होता है. दोनों एक-दूसरे को तमीज से बात करते हैं.
Tags: Bigg Boss OTT
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 11:59 IST