Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे को नहीं मिला इंसाफ, फूट-फूट कर रोई मां, अरमान मलिक पर भड़कीं गौहर खान
नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 में को लेकर काफी विवाद हो रहा है. अरमान मलिक को शो से निकाले जाने की मांग सोशल मीडिया पर काफी तेज हो गई है. वहीं विशाल पांडे का सपोर्ट करते हुए टीवी के कई सितारे सामने आ चुके हैं. राखी सांवत- गौहर खान पहले ही अरमान मलिक पर निशाना साध चुकी हैं. अब इन्हीं सब के बीच विशाल के माता-पिता ने एक वीडियो जारी कर उसके लिए न्याय की मांग की है.
वीडियो में विशाल की मां को रोते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिग बॉस में हुए इस घटना ने उनका दिल तोड़ दिया है, जबकि उनके पिता ने अपने बेटे की ओर से स्पष्ट किया है कि उन्होंने जो कहा उसका मतलब वैसा नहीं था जैसा कि माना जा रहा है.
हालांकि आपको बता दें कि अरमान मलिक द्वारा विशाल को थप्पड़ मारने के बाद भी उनपर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बिग बॉस के इस फैसले को भी लोग अनफेयर बता रहे हैं.
जानिए क्या है मामलाबीते एपिसोड में विशाल पांडे ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘भाभी बिना मेकअप के ज्यादा अच्छी लगती हैं. विशाल ने लवकेश के सामने कृतिका की तारीफ की थी. इसके बाद विशाल ने अरमान को लकी कहते हुए भी देखा गया. ये बात विशाल ने तब कहा था जब कृतिका वर्कआउट कर रही थीं. वहीं आगे के एपिसोड में पायल मलिक और अनिल कपूर ने इस पर विशाल की खिंचाई की थी. अब जब ये बातें अरमान के कानों तक पहुंची, तो उन्हें ये बातें अच्छी नहीं लगी. उन्होंने विशाल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
गौहर खान ने किया विशाल का सपोर्टइंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीवी एक्ट्रेस ने गौहर खान ने विशाल पांडे का सपोर्ट हुए सवाल किया कि क्या बिना किसी का नाम लिए शादीशुदा लोगों की खूबसूरती की आलोचना करना उचित है. गौहर ने लिखा, ‘तो क्या शादीशुदा लोगों को सुंदर बोलना भी गुनाह है!!!!!????? कुछ भी.’
Tags: Bigg Boss OTT, Gauhar Khan
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 07:32 IST