Bigg boss winners did not get opportunity after winning the show | बिग बॉस विनर बनने के बाद भी नहीं मिल रहा काम, दर-दर ठोकरें खा रहें ये स्टार

मुंबईPublished: Jan 26, 2024 04:38:40 pm
Bigg Boss Winner: बिग बॉस 17 से पहले कई सितारों ने ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बावजूद उन्हें अपने करियर में सफलता नहीं मिली। चलिए बताते हैं किस हाल में हैं ये स्टार
किस हाल में हैं बिग बॉस विनर
Bigg Boss Winner: बिग बॉस का 17वां सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 28 जनवरी को बिग बॉस ग्रैंड फिनाले होने वाला है। शो अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। बिग बॉस को उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। लोगों को अब इस सीजन के विनर इंतजार है। अब तक 16 सीजन टीवी पर आ चुके है। इसमें कई जाने-माने सितारों ने भी हिस्सा लिया है और ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि ट्रॉफी अपने नाम करवाने के बाद भी इन्हें करियर में कोई सफलता नहीं मिली। वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने भले ही ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन अपने फैन्स और ऑडियंस का दिल जीत लिया। आज आपको उन स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने ट्रॉफी तो जीती पर उनका करियर में ज्यादा सक्सेस नहीं मिली।