National

biggest cash recovery in india from Dhiraj Sahu whereabouts 300 crore recovered still counting | कांग्रेस सांसद के पास से 300 करोड़ कैश मिले, 7 कमरे और 9 लॉकर की गिनती बाकी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 09, 2023 09:30:08 pm

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ से ज्यादा कैश मिल चुका है। यह एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में काले धन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।

dhiraj_sahu_pic.jpg

आयकर विभाग की रेड कांग्रेस के राज्यसभा एमपी धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर अभी भी चल रही है। एजेंसी ने अब तक लगभग 300 करोड़ नकदी इस छापेमारी में रिकवर किया है। आयकर विभाग की ये छापेमारी झारखंड, बंगाल और ओडिशा में कांग्रेस नेता से जुड़े ठिकानों और उनके करीबियों पर चल रही है। बुधवार 6 दिसंबर से शुरू हुई छापेमारी आज 9 दिसंबर को भी जारी है। कैश का ढेर देख आयकर विभाग वाले हैरान रह गए। नोट से भरे आलमारी का वीडियो इन दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कैश के अंबार की गिनती के लिए बड़ी-बड़ी मशीने इस्तेमाल की जा रही हैं। कुछ मशीनें तो कैश गिनते-गिनते फेल भी हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आईटी की टीम फ़िलहाल बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बौद्ध डिस्टिलरी धीरज साहू के एक करीबी की कंपनी है। एमपी धीरज का परिवार भी शराब व्यवसाय से जुड़ा है। पड़ोसी राज्य ओडिशा और बंगाल में भी धीरज साहू की शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj