Biggest Defense Deal Ever! India will buy MQ-9B Predator drone from America during PM Modi US Visit | अब तक की सबसे बड़ी डिफेन्स डील! अमरीका से MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत, इसी से निपटाया गया था अल-जवाहिरी
नई दिल्लीPublished: Jun 20, 2023 05:50:54 pm
Predator Drones MQ-9B : पीएम नरेंद्र मोदी अमरीका दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। यह यात्रा कई मायने में खास होने वाली है। इस यात्रा के दौरान भारत और अमरीका के बीच छह बड़े रक्षा समझौते होंगे। जिससे भारत की शक्ति में इजाफा होगा। इसमें ड्रोन्स, स्ट्राइकर आर्मर्ड व्हीकल के अलावा जेट इंजन पर समझौता होना है। इस डील में सबसे ज्यादा चर्चा प्रीडेटर ड्रोन की हो रही है, इसकी खासियत क्या है, आइए जानते हैं
Predator Drones MQ-9B प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमरीका दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह उनकी पहली स्टेट विजिट है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के न्योते पर अमरीकी पहुंचे पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे पर पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा न्यूयॉर्क में योग दिवस पर योग करेंगे। साथ ही वे व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए डिनर में शामिल होंगे। पीएम मोदी के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच डिफेंस डील भी होंगीं, इस डील के होने से भारत को कितना लाभ होगा। भारत अत्याधुनिक प्रीडेटर ड्रोन पाकर कितना बलवान हो जाएगा, यह ऑपरेट कैसे होता है और इनकी खासियत क्या है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं