Biggest discount on apple phone iphone 13 and iphone 15 are on almost same price on amazon diwali sale- दिवाली का सबसे बड़ा ऑफर! एक ही दाम पर मिलने लगे iPhone 15 और iPhone 13, आप कौन सा लेंगे?

आईफोन खरीदने की बात आती है तो लगता है कि बाप रे बाप इतना पैसा कौन खर्च करेगा. इसलिए लोग पुराने मॉडल की तरफ जाते हैं ताकि थोड़े कम दाम पर खरीदा जा सके. लेकिन क्या हो अगर पुराना और नया मॉडल लगभग एक ही दाम का मिलने लगे. जी हां, अभी Amazon पर iPhone 13 और iPhone 15 की कीमतें लगभग एक जैसी हैं, जो थोड़ी हैरान करने वाली बात तो है, लेकिन यूज़र्स को बहुत खुश कर सकती है. ऐपल iPhone 15 एक नया और बेहतर मॉडल है, लेकिन इसके फीचर्स के बावजूद कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.
केवल थोड़े से ज़्यादा पैसे में, खरीदार नया iPhone 15 ले सकते हैं. अब जब iPhone 13 चार साल पुराना हो चुका है, इसलिए यह ऑफर iPhone 15 को ज्यादा बेहतर ऑप्शन बनाता है.
अमेज़न पर iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत ₹43,900 है, जबकि iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत ₹47,999 में उपलब्ध है. यानी कीमत का अंतर सिर्फ ₹4,099 का है. लेकिन मॉडल में लेटेस्ट आईफोन 15 ही है. आइए एक नज़र दोनों के फीचर्स पर डाल लेते हैं.
iPhone 13 और iPhone 15 के फीचर्सप्रोसेसर:iPhone 13 में A15 Bionic चिप है. ये सोशल मीडिया, गेमिंग और सामान्य ऐप्स के लिए तेज़ है. लेकिन नए ऐप्स और अपडेट्स के साथ इसकी परफॉर्मेंस थोड़ी धीमी महसूस हो सकती है.
दूसरी तरफ iPhone 15 में A16 Bionic चिप है, जो A15 से तेज़ और ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट है. यह भारी ऐप्स और मल्टीटास्किंग को आसानी से हैंडल करता है. परफॉर्मेंस स्मूथ और रिस्पॉन्सिव है, और बैटरी लाइफ भी बेहतर है.
डिस्प्ले:iPhone 13 में 6.1-इंच का OLED स्क्रीन है. हालांकि, 60Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग उतनी स्मूद नहीं है. ऊपर की ओर मौजूद नोट्च अब 2025 में थोड़ा पुराना लगता है.
दूसरी तरफ iPhone 15 का 6.1-इंच OLED स्क्रीन अभी भी है, लेकिन यह आउटडोर में ज्यादा ब्राइट है. 60Hz रिफ्रेश रेट है, लेकिन नॉच की जगह Dynamic Island ने ले ली है, जो साफ और स्मार्ट लुक देता है और अलर्ट दिखाता है.
कैमरा:iPhone 13 में दो रियर कैमरे हैं, जो दिन के समय अच्छी तस्वीरें लेते हैं. लेकिन कम रोशनी में यह थोड़ा कमजोर है और इसमें ऑप्टिकल जूम नहीं है. दोनों कैमरे 12MP के हैं.
वहीं दूसरी तरफ iPhone 15 का कैमरा बड़ा अपग्रेडेड है. इसमें 48MP मेन लेंस है, जो ज्यादा डिटेल और sharp 2x zoom देता है. कम रोशनी में परफॉर्मेंस बेहतर है और तस्वीरें ज्यादा प्रोफेशनल दिखती हैं.
आखिर में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस छोटे से अंतर की वजह से इस फेस्टिव सीजन में iPhone 15 खरीदना ज्यादा समझदारी भरा ऑप्शन लगता है.