Entertainment
Biggest Flop Films: इन 5 बड़े स्टार्स पर दांव लगाकर पछताए मेकर्स, हुए दिवालिया! न काम आया नाम न बड़ा बजट

01

मुंबईः पिछले दिनों रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अगर ये कहें कि इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई ‘पठान’ ने सिनेमाघरों की रौनक लौटाई, तो ये गलत नहीं होगा. क्योंकि, इससे पहले रिलीज हुईं कई बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ढेर हुईं कि एक्टर, डायरेक्टर्स सहित फिल्म से जुड़ी पूरी टीम ने अपना सिर पकड़ लिया. चाहे फिर वो रणबीर कपूर की शमशेरा हो या फिर प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष. हालांकि, इससे पहले भी ऐसी कई बिग बजट फिल्में आईं, जिन्हें बनाकर मेकर्स को भारी नुकसान हुआ था. इन फिल्मों के बारे में अगर ये कहा जाए कि इन्हें बनाकर मेकर्स का दिवालिया निकल गया, तो गलत नहीं होगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे-