National

bihar assembly election 2025 seats Result | bihar Kalyanpur Chunav Result 2025

Last Updated:November 14, 2025, 08:53 IST

Kesaria Vidhansabha Result 2025: कल्याणपुर विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण में है, 2025 चुनाव में 255066 मतदाता हैं. 2020 में RJD के मनोज कुमार यादव ने BJP के सचिंद्र प्रसाद सिंह को हराया था. मुकाबला फिर इन्हीं में है. आइए जानते हैं कल्याणपुर विधानसभा सीट से सचिंद्र प्रसाद सिंह और मनोज कुमार के बीच कांटे की टक्कर, कौन लहराएगा जीत का परचम?कल्याणपुर सीट पर मनोज कुमार और सचिंद्र प्रसाद का दाव, जानें कौन जीतेगा

Kalyanpur Vidhansabha Chunav Result 2025: कल्याणपुर समेत बिहार की सभी विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. कुछ देर बाद सभी सीटों को लेकर रुझान आने शुरू हो जाएंगे और कुछ घंटों बाद नई विधानसभा की तस्वीर साफ हो जाएगी.

कल्याणपुर विधानसभा सीट बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस सीट को ग्रामीण के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है और यह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आती है. पूर्वी चंपारण की कल्याणपुर सीट का गठन साल 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद हुआ था. इस निर्वाचन क्षेत्र में कोटवा प्रखंड पूरा और कल्याणपुर प्रखंड समेत 18 ग्राम पंचायत शामिल हैं. इस सीट पर अब तक तीन बार चुनाव हो चुका है और हर बार अलग अलग दल का नेता चुनाव जीता है. ऐतिहासिक रूप से अगर इस विधानसभा क्षेत्र को देखा जाए तो यह चंपारण आंदोलन की पृष्ठभूमि से जुड़ा है. महात्मा गांधी ने साल 1917 में नील आंदोलन के जरिए स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी थी.

कल्याणपुर की सीमा छह अन्य विधानसभा क्षेत्रों से लगती है. कल्याणपुर से सटे अन्य बिहार विधानसभा क्षेत्र हैं, पिपरा, मोतिहारी, हरसिद्धि, गोविंदगंज, साहेबगंज, बरुराज. यह निर्वाचन क्षेत्र अंतर-राज्यीय सीमा साझा करता है. कल्याणपुर (पूर्वी चंपारण) विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 255066 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 136443 पुरुष, 118623 महिलाएं और 0 थर्ड जेंडर के थे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 256790 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 135455 पुरुष, 121328 महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर के थे. इस विधानसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 2020 में 340, 2015 में 5 और 2010 में 0 थी.

कल्याणपुर सीट पर 2020 में जीत का अंतरभारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 62.26% मतदान हुआ, जबकि 2015 में यह 59.83% और 2010 में 54.63% था. साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में इस सीट पर RJD के मनोज कुमार यादव ने BJP के सचिंद्र प्रसाद सिंह को 1193 वोटों यानी कुल डाले गए वोटों के 0.74% वोटों के अंतर से हराया था. साल 2015 में इस सीट पर BJP के सचिंद्र प्रसाद सिंह ने JDU की रजिया खातून को 11488 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल वोटों के 8.48% वोटों के अंतर से हराया था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर RJD के मनोज कुमार यादव को 45.35% वोट शेयर मिला था.

2025 के प्रमुख उम्मीदवार (मधुबन सीट से)सचिंद्र प्रसाद सिंह (BJP)मनोज कुमार यादव (RJD)रामबाबु दास (AAP)

बता दें कि इनके अलावा, कल्याणपुर विधानसभा सीट से जागरूक जनता पार्टी, जन सुराज पार्टी, बीएसपी, लोहिया जनता दल ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और कई निर्दलिय भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कल्याणपुर सीट पर कौन राज करेगा, इसे लेकर अब से कुछ ही देर में तस्वीर साफ हो जाएगी. मधुबन सीट पर 12 लोगों ने नामकंन किया था और चुनाव आयोग ने सभी 12 नामांकन स्वीकार कर लिया. अब मैदान में 11 प्रत्याशी हैं और आज देखने को मिलेगा कौन बाजी मारेगा?

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 07:37 IST

homebihar

कल्याणपुर सीट पर मनोज कुमार और सचिंद्र प्रसाद का दाव, जानें कौन जीतेगा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj