barmer-will-play-with-eight-national-and-one-international-player-in-74th-senior-basketball-competition – हिंदी

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में सोमवार शाम से बास्केटबॉल कोर्ट पर राज्य भर के सैकड़ों खिलाड़ियों का दमखम नजर आएगा. बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल सोमवार शाम 5 बजे 74वीं सीनियर पुरुष और महिला राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर आगाज करेगें. सबसे खास बात यह है कि बाड़मेर की तरफ से उतरने वाली टीम में 1 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 7 राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है. बाड़मेर की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत भी शामिल है.
आयोजन में हिस्सा लेने टीमें पहुंची बारमेरउद्घाटन समारोह के आयोजन की अध्यक्षता त्रिभुवन सिंह राठौड़ करेंगे. राज्य भर से 120 से ज्यादा टीमों के 2 हजार के करीब खिलाड़ी और कोच बाड़मेर पहुंच चुके हैं. इस प्रतियोगिता के लिए बाड़मेर की तरफ से उतरने वाली टीम में 1 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 7 राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है. बाड़मेर की टीम में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत है वहीं युवराज, विजय सिंह, महावीर, दिलीप सिंह, जोगेंद्र, कमल, लोकेंद्र राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखा चुके हैं.
एक महीने से कोर्ट पर जारी है तैयारीवही टीम के सदस्य दिलीप सिंह सोढा और घनश्याम वेस्ट जॉन यूनिवर्सिटी की तरफ से खेल चुके हैं और ऐश्वर्य स्टेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. बाड़मेर की टीम से खेलने वाले कमल सिंह राजपुरोहित ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि वह पिछले एक महीने से कोर्ट पर अपनी टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं.
बाड़मेर के लिए गोल्ड जीतना है लक्ष्यवह बताते हैं कि उनकी टीम का लक्ष्य बाड़मेर के लिए गोल्ड लाना है. वहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी और भारतीय सेना का हिस्सा अजीत बतातें है कि टीम का लक्ष्य गोल्ड है और उसे पाने के लिए टीम पूरी ताकत लगा देगी. गौरतलब है कि सरहदी बाड़मेर को एक बार फिर राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष एव महिला वर्ग बास्केटबॉल की मेजबानी मिली है. 4 नवम्बर से शुरू हुआ बास्केटबॉल का कुंभ 7 नबम्बर तक चलेगा.
Tags: Barmer news, Local18, News 18 rajasthan, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 14:23 IST