Bihar Chunav: NDA हो या महागठबंधन…अब नहीं होगा सीटों पर कन्फ्यूजन, ‘फाइनल’ खेलने मैदान में आ गए 2 मेन खिलाड़ी

Last Updated:October 11, 2025, 18:20 IST
Bihar Chunav: बिहार चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने का खेल अपने चरम पर है. NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी गेहूं की तरह चक्की में पिस रहा है. अब इसकी तस्वीर साफ होने की संभावना प्रबल हो गई है.
NDA और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच अब अमित शाह और राहुल गांधी मोर्चा संभालने जा रहे हैं.
Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव-2025 की तिथियों की घोषणा हो चुकी हैं. आचार संहिता भी लग चुकी है. इस बार के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले का आधार पूरी तरह से तैयार है. सत्तारूढ़ NDA और विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है, जबकि बिहार की राजनीति में हलचल पैदा करने वाली प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. वहां सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की झांय-झांय नहीं है. दूसरी तरफ, NDA और महागठबंधन में सीटों की हिस्सेदारी को लेकर लगातार माथापच्ची जारी है, लेकिन सहमति नहीं बन पा रही है. पटना से दिल्ली की दौड़ लगातार जारी है. अब सीट शेयरिंग पर जारी कलह के शांत होने का समय करीब हो गया है, क्योंकि NDA और महागठबंधन दोनों ओर से दो महारथियों की एंट्री हो गई है.
दरअसल, NDA और महागठबंधन में किसके हिस्से में कौन सी सीट जाएगी, यह सुलझा नहीं है. बिहार के स्टेट चीफ और प्रदेश चुनाव प्रभारी से जब समाधान नहीं निकला तो दोनों खेमों का यह मामला अब दिल्ली पहुंच गया है. NDA में सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझाने के लिए अब दिग्गज नेता अमित शाह ने कमान संभाल ली है. वहीं, महागठबंधन में भी कलह जारी है. कांग्रेस तेजस्वी यादव के ऑफर को ठुकरा चुकी है. ऐसे में अब गेंद राहुल गांधी के पाले में आ गया है. कांग्रेस सांसद विदेश दौरे से वापस देश आ चुके हैं. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों खेमों में सीट बंटवारे का सर्वमान्य हल निकाल लिया जाएगा.NDA में कहां फंसा पेंच
दरअसल, चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) की वजह से जीतन राम मांझी नाराज हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मखदुमपुर की सीट लोजपा को देने को लेकर मांझी नाराज हैं. मखदुमपुर सीट जीतन राम मांझी की रही है. बता दें कि एलजेपी (आर) की संभावित सीटों में मखदुमपुर, बखरी, गायघाट, ओबरा, सिमरी बख्तियारपुर, ब्रह्मपुर, बोधगया, रोसड़ा, गोविंदगंज और अरवल हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा कम से कम 8 सीटों पर अड़े हैं, जबकि उन्हें NDA की तरफ से 6 सीटों का ऑफर मिला है. उपेंद्र कुशवाहा मधुबनी या खजौली में एक सीट चाहते हैं. वे मगध क्षेत्र में भी एक सीट चाहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा सासाराम, महुआ और दिनारा सीट भी चाहते हैं. सीट बंटवारे में पेंच फंसता देख अब अमित शाह ने सेंट्रल रोल में आ गए हैं. दिल्ली में शनिवार 11 अक्टूबर 2025 को अमित शाह की जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से महत्वपूर्ण मुलाकात होनी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अब NDA में सीट बंटवारे का मसला सुलझ जाएगा.
महागठबंधन की कलह
महागठबंधन में भी सीट बंटवारे पर मामला अटका हुआ है. कांग्रेस और मुकेश सहनी की पार्टी अपनी मांगों से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस पहले ही तेजस्वी यादव के ऑफर को ठुकरा चुकी है. वहीं, मुकेश सहनी 30 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांग रहे हैं. उनको मनाने की तमाम कोशिशें अभी तक नाकाम रही हैं. दूसरी तरफ, राहुल गांधी विदेश दौरे से वापस भारत लौट चुके हैं. शनिवार को तेजस्वी और राहुल गांधी के बीच सीट बंटवारे पर बात हो सकती है. टेलीफोन पर बात होने के साथ ही दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने बैठकर भी बात होने की संभावना है. तेजस्वी यादव दिल्ली भी पहुंच सकते हैं.
Manish Kumar
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
First Published :
October 11, 2025, 18:09 IST
homebihar
NDA हो या महागठबंधन…अब सीटों का झंझट होगा खत्म, मोर्चे पर 2 मेन खिलाड़ी



