Bihar Chunav Result 2025: जहां होना था जश्न, वह आंगन पड़ा सूना, राहुल-तेजस्वी को नसीब नहीं हुआ ‘सिंहासन’ – Bihar Chunav Result 2025 Congress Mahagathbandhan massive defeat Rahul Gandhi Tejaswi Yadav

Last Updated:November 14, 2025, 14:54 IST
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. सत्तारूढ़ एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. दूसरी तरफ, आरजेडी की तरह ही कांग्रेस का सपना भी छन्न से टूट गया है. महागठबंधन की तरह ही कांग्रेस को भी करारा झटका लगा है.
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस बार तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ हो चुकी है. किस गठबंधन को कितनी सीटें आईं, यह भी साफ हो चुका है. सत्तारूढ़ एनडीए ने तमाम संभावनाओं को दरकिनार करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. NDA ने दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. दूसरी तरफ, महागठबंधन को इस बार के चुनाव में न भूलने वाली हार का सामना करना पड़ा है. महागठबंधन के तमाम दल मिलकर 50 सीट भी हासिल नहीं कर सके. तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी 30 सीट के अंदर सिमट गई तो कांग्रेस का हाल और भी बुरा रहा. चुनाव से पहले 80 से ज्यादा सीटों पर दावा ठोकने वाली कांग्रेस महज 5 सीटों पर ही सिमट गई. करारी हार से महागठबंधन के खेमे में उदासी और निराशा का आलम है. विपक्षी खेमे में पटना से लेकर नई दिल्ली तक खामोशी छाई हुई है. जो दो युवा साथ में मिलकर बिहार बदलने का ख्वाब देख रहे थे, उनका सपना अधर में ही रह गया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी बुरी तरह से फेल हो गई. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं. सत्तारूढ़ खेमे को फिर से सत्ता में वापसी करने की उम्मीद थी, तो विपक्षी महागठबंधन को वनवास खत्म होने की संभावना दिख रही थी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने हर परिवार के सदस्य को नौकरी देने का वादा तक कर दिया. राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ का सिक्का उछालकर चुनावी टॉस जीतने की जुगत लगाई. जनता से स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था देने वादा किया. गरीबों को उसका हक दिलाने की बात भी कही. हालांकि, राहुल और तेजस्वी की बातों पर जनता ने ऐतबार नहीं किया. चुनाव परिणाम ने सबकुछ साफ कर दिया. उत्तर प्रदेश के बाद राहुल गांधी को बिहार चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ी है.
‘कांग्रेस ने जिसे छुआ, वो भस्म हो गई’
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में महागठबंधन के प्रदर्शन पर भाजपा नेता ने तंज कसा है. बिहार में डबल इंजन की सरकार की वापसी और कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद कि उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया. वहीं, कांग्रेस पार्टी को अब आत्ममंथन करने की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस आज ऐसी पार्टी बन गई है, जो दूसरी पार्टी को छूती है तो वह भस्म हो जाती है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी हो रही है, तो यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए के लिए एक निर्णायक सत्ता-समर्थक रुझान को दर्शाता है, जिसे हम 2014 से बार-बार देख रहे हैं.
विपक्ष ने क्यों उठाए सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बड़ी जीत और महागठबंधन को करारा झटका लगने पर रिएक्शन भी आने लगे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि बिहार चुनाव के परिणामों ने एसआईआर के खेल को उजागर कर दिया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल इनको नहीं खेलने देंगे. सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा.’ बता दें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी एसआईआर को लेकर हमलावर रहे हैं.
Manish Kumar
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 14:48 IST
homenation
जहां होना था जश्न, वह आंगन पड़ा सूना, राहुल-तेजस्वी को नसीब नहीं ‘सिंहासन’



