Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में फिर से नीतीशे कुमार या अबकी बार तेजस्वी सरकार? आज खत्म होगा इंतजार, 8 बजे से काउंटिंग

Last Updated:November 14, 2025, 04:46 IST
Bihar Chunav Results 2025 ECI LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम बिहार इलेक्शन रिजल्ट का सबको इंतजार है. बिहार की 243 सीटों पर आज यानी शुक्रवार (14 नवंबर 2025) को वोटों की गिनती है. बिहार चुनाव के…और पढ़ें
Bihar Election Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा आज हो रही है. नीतीश की फिर से सरकार बनेगी या तेजस्वी यादव कमाल करेंगे, आज तय हो जाएगा. (फाइल फोटो)
Bihar Election Result 2025 ECI LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आज निर्णायक दिन है. एनडीए या महागठबंधन…बिहार में किसकी सरकार बनेगी, आज उसी बिहार चुनाव रिजल्ट वाले फैसले की घड़ी है. बिहार चुनाव 2025 के नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि तेजस्वी का राजतिलक होगा या नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सत्ता बरकरार रहेगी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना आज यानी शुक्रवार,14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसद मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. चुनाव आयोग ने काउंटिंग यानी मतगणनाना की तैयारियां कर ली हैं. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही शुरुआती रुझान आने लगेंगे. शुरुआती रुझानों से बिहार में सरकार की धुंधली तस्वीर दिख जाएगी. बहरहाल, बिहार के सभी जिलों में प्रशासन ने काउंटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बिहार में एक ओर महागठबंधन है तो दूसरी ओर एनडीए. ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए के पक्ष में हैं. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.
बिहार चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट्स:
इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए आज यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे से काउटिंग शुरू होगी. इस मतगणना की पूरी व्यवस्था कर ली है. यह चुनाव न केवल शांतिपूर्ण रहा, बल्कि इसमें शून्य पुनर्मतदान के अनुरोध और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के दौरान शून्य अपील दर्ज की गई, जो लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है.
बिहार में कितने वोटर?
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल 7,45,26,858 मतदाता सूचीबद्ध हैं. 2,616 उम्मीदवारों और 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से कहीं भी पुनर्मतदान का कोई अनुरोध नहीं किया गया. इसी तरह, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 38 जिलों में दलों की ओर से शून्य अपील प्राप्त हुईं. इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता का प्रमाण मिलता है.
November 14, 202504:46 IST
Bihar Chunav Result Latest News: बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए क्या करें और क्या नहीं?
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार चुनाव नतीजों के लिए किसी तरह की हड़बड़ी न करें. जल्दी अपडेट के चक्कर में किसी फेक न्यूज का शिकार होने से बचें. इसके लिए चुनाव आयोग ने लोगों को कुछ सुझाव दिए हैं. इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग ने सभी पक्षों को सलाह दी है कि सटीक अपडेट के लिए केवल चुनाव आयोग पोर्टल का ही सहारा लें. अफवाहों, अनौपचारिक स्रोतों या सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा न करें. टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी इसी निर्देश का पालन करने को कहा गया है.
November 14, 202504:34 IST
Bihar Chunav Result ECI Live: बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए मतगणना कैसे होगी? ECI ने बताया
Bihar Election Result 2025 ECI Live Updates: बिहार चुनाव 2025 रिजल्ट के लिए मतगणना कैसे होगी? चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, ईवीएम प्रक्रिया में नियंत्रण इकाइयों को राउंडवार टेबलों पर लाया जाएगा. एजेंटों को सील की अखंडता और सीरियल नंबर दिखाए जाएंगे, जो फॉर्म 17सी (भाग 1) से मेल खाने चाहिए. वोटों की संख्या फॉर्म 17सी से क्रॉस-चेक की जाएगी. अगर कोई असंगति मिले, तो संबंधित मतदान केंद्र से वीवीपीएटी पर्चियों की अनिवार्य गिनती होगी. ईवीएम गिनती के बाद, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से पांच मतदान केंद्रों का चयन कर वीवीपीएटी सत्यापन किया जाएगा. राउंडवार और क्षेत्रवार परिणाम संबंधित आरओ द्वारा संकलित होकर आधिकारिक ईसीआई परिणाम पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.
November 14, 202504:20 IST
बिहार चुनाव रिजल्ट Live: बिहार में कितनी वोटिंग हुई, चुनाव आयोग ने बताया
Bihar Chunav Results Live Updates: इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग के अनुसार, इस बिहार चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसद मतदान हुआ, जो 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक प्रतिशत है. बिहार में कुल 7,45,26,858 मतदाता सूचीबद्ध हैं. बिहार चुनाव 2025 में 2,616 उम्मीदवारों और 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से कहीं भी पुनर्मतदान यानी फिर से वोटिंग का कोई अनुरोध नहीं किया गया. इसी तरह, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 38 जिलों में दलों की ओर से शून्य अपील प्राप्त हुईं। इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता का प्रमाण मिलता है.
November 14, 202504:10 IST
Bihar Chunav Result Live: बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए कैसी है ECI की तैयारी
Bihar Vidhansabha Chunav Natije Live Updates: बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पुख्ता तैयारी की गई है. प्रत्येक क्षेत्र में एक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के नेतृत्व में मतगणना होगी, जिसमें 243 मतगणना पर्यवेक्षक, उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की मौजूदगी सुनिश्चित होगी. कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, जहां एक पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. उम्मीदवारों ने 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट नियुक्त किए हैं, जो प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.
November 14, 202504:06 IST
Bihar Election Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना 8 बजे से
Bihar Chunav Result: चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज यानी शुक्रवार, 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वोटिंग के शुरू होते ही शुरुआती रुझान मिलने लगेंगे. हालांकि, बिहार चुनाव के अंतिम नतीजे देर शाम तक घोषित किए जाने की संभावना है. चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर एक-एक सीट का अपडेट देगा.
November 14, 202504:01 IST
बिहार चुनाव रिजल्ट: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा आज
Bihar Chunav Natije Live: नमस्कार, बिहार चुनाव रिजल्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड वोटिंग के बाद अब काउंटिंग की बारी है. बिहार चुनाव के लिए मतगणना आज यानी 14 नवंबर शुक्रवार को होगी. बिहार चुनाव में भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों ने खेमा अपनी जीत का विश्वास जता रहे हैं. अधिकतर एग्जिट पोल एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि, आज आ रहे परिणाम से साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी. जैसे-जैसे ईवीएम में कैद वोटों की संख्या बाहर आएगी, तस्वीर साफ होती जाएगी कि नीतीश कुमार को पांचवें कार्यकाल का मौका मिलेगा या तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.
First Published :
November 14, 2025, 04:00 IST
homenation
LIVE: बिहार में फिर से नीतीशे कुमार या अबकी बार तेजस्वी सरकार? फैसला आज



