Bihar Chunav: तेजस्वी ही हैं महागठबंधन के CM फेस, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आई एक तस्वीर… और सब हो गया साफ!

Last Updated:October 23, 2025, 08:42 IST
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों ने तेजस्वी यादव को नेता मान लिया है. कांग्रेस ने भी समर्थन दे दिया है. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक तस्वीर सामने आई है, जिसे विपक्ष में नेतृत्व को लेकर छाया धुंध हटा गया है.
तेजस्वी यादव का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वे अकेले दिख रहे हैं. इससे इस बात के पुख्ता संकेत मिले हैं कि महगठबंधन की ओर से वही मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. (फाइल फोटो/PTI)
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सिर चढ़कर बोल रहा है. सत्तारूढ़ NDA में पहले से ही किसी तरह का नेतृत्व संकट नहीं रहा. सीट शेयरिंग का मसला भी समय रहते सुलझा लिया गया था. विपक्षी महागठबंधन में नेतृत्व से लेकर सीट शेयरिंग तक को लेकर खींचतान मची रही. लेकिन एक कहावत है – अंत भला तो सब भला. अब महागठबंधन में भी सबकुछ पटरी पर आता दिख रहा है. इन सबके बीच यह भी साफ हो गया है कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी संशय लगभग खत्म हो चुका है. दरअसल, तेजस्वी को खुले तौर पर गठबंधन का सीएम फेस मानने से कांग्रेस ना-नुकुर करती रही, पर पार्टी नेतृत्व RJD नेता को महागठबंधन का नेता मान लिया है. अब इस बात की तस्दीक एक तस्वीर भी कर रही है. महागठबंधन का आज यानी गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाला है. इसको लेकर एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें सिर्फ तेजस्वी यादव की ही तस्वीर है. इस तरह यह तय हो गया है कि महगठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ही हैं.
महागठबंधन में सीट बंटवारे से लेकर नेतृत्व तक को लेकर संकट के बादल छाए रहे, पर लगता है अब सबकुछ साफ हो गया है. आरजेडी के नेतृत्व को खुले तौर पर मानने से इनकार करने वाली कांग्रेस ने अब वो बात मान ली है, जिसको लेकर वह लंबे समय से ना-नुकुर करती आ रही थी. कांग्रेस ने आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं और महागठबंधन की ओर से तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार कर लिया है. सार्वजनिक रूप से सामने आई एक तस्वीर ने सभी महागठबंधन के सभी गांठ खोल दिए हैं. कांग्रेस ने बिहार में तेजस्वी यादव को अपना नेता मान लिया है. महागठबंधन की ओर से 23 अक्टूबर 2025 को होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एक पोस्टर जारी किया गया है. इसमें सिर्फ तेजस्वी यादव की ही तस्वीर है. महागठबंधन के किसी और नेता का फोटो इसमें नहीं है.
महगठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना है. इसके लिए जारी पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी की ही तस्वीर है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार यानी 22 अक्टूबर 2025 को महागठबंधन में किसी भी तरह के विवाद से इनकार करते हुए कहा था कि 23 अक्टूबर तक सब कुछ साफ हो जाएगा. तेजस्वी यादव ने पटना में महागठबंधन में कांग्रेस और RJD के बीच जारी मतभेद पर कहा था कि कोई विवाद नहीं है. कल यानी 23 अक्टूबर को सारे जवाब मिल जाएंगे. उसके बाद अब यह पोस्टर सामने आया है. साथ ही तेजस्वी ने इस दौरान घोषणा की है कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों और करीब दो लाख ‘जीविका दीदियों’ में शामिल कम्युनिटी मोबिलाइजर को महागठबंधन (I.N.D.I.A. गठबंधन) की सरकार बनने पर स्थायी किया जाएगा. आरजेडी नेता ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन राज्य में सरकार बनाता है, तो इन जीविका दीदियों को प्रति माह 30,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) गठबंधन राज्य में सत्ता में आता है तो जिन ‘जीविका दीदियों’ ने लोन लिया है उनके ब्याज को माफ कर दिया जाएगा.
अशोक गहलोत-तेजस्वी यादव की मुलाकात
इससे पहले 22 अक्टूबर को अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद गहलोत बाहर निकले तो उन्होंने इतना ही कहा कि सब ठीक हो जाएगा. RJD और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल यानी वाम दल, वीआईपी आदि के नेताओं की भी आपस में बैठक होने की पूरी संभावना है. महागठबंधन के घटक दल गुरुवार को एकता प्रदर्शित करने के साथ ही संयुक्त रूप से प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के अशोक गहलोत ने कहा कि 5 से 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है.
Manish Kumar
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
First Published :
October 23, 2025, 08:10 IST
homebihar
तेजस्वी ही महागठबंधन के CM फेस, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आई तस्वीर से सब साफ!



