Rajasthan
टीचर पत्नी दूर, बच्ची मां बिन अकेली… दिव्यांग पति की मुख्यमंत्री से गुहार

Jaisalmer: जैसलमेर का दिव्यांग पति अनुरंग अपनी पत्नी बीना के जैसलमेर ट्रांसफर के लिए 600 किमी दूर जयपुर चला गया है. पत्नी बांसवाड़ा में 735 किमी दूर थर्ड ग्रेड टीचर हैं. जब तक तबादला नहीं होता, पति CM हाउस के बाहर ही रहकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाते रहेंगे. यह उनकी दिव्यांगता और परिवार की चुनौतियों को दर्शाता है.



