bihar ips Aparajit Lohan personality like bollywood stars

Last Updated:December 06, 2025, 23:02 IST
Famous Personality: बिहार के एक ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जिनकी पर्सनैलिटी की चर्चा हमेशा सोशल मीडिया पर होती रहती है. उनका स्टाइल, आत्मविश्वास और फिटनेस देखकर लोग उन्हें किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं मानते. यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर इन्हें चाहने वाले लाखों में हैं. इस आईपीएस अधिकारी का नाम अपराजित लोहान है. 
बिहार के एक ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जिनकी पर्सनैलिटी की चर्चा हमेशा सोशल मीडिया पर होती रहती है. उनका स्टाइल, आत्मविश्वास और फिटनेस देखकर लोग उन्हें किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं मानते. यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर इन्हें चाहने वाले लाखों में हैं. इस आईपीएस अधिकारी का नाम अपराजित लोहान है.

2020 बैच के आईपीएस अपराजित ने 2019 की यूपीएससी परीक्षा में पहली ही कोशिश में 174 रैंक हासिल की थी. इसके पहले ये आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुके थे. सिर्फ लुक्स ही नहीं अपने काम से भी इनकी चर्चा खूब होती है.

जब इन्हें पटना ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी मिली थी तो इन्होंने स्टेशन चौक और वीरचंद पटेल रोड पर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान काट दिया, जिसमें विधायकों की गाड़ियां भी शामिल थीं. पहले ही दिन इनका यह एक्शन सुर्खियां बन गया था.
Add as Preferred Source on Google

अपराजित सिर्फ सख्त अफसर ही नहीं, बल्कि रैप म्यूजिक और लॉन टेनिस के भी दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर भी इनके लाखों फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर ये काफी एक्टिव रहते हैं. इनके लुक्स और फिटनेस के लोग दीवाने हैं.

लेकिन अपराजित अपनी पत्नी रूबल सिहाग लोहान के दीवाने हैं. अक्टूबर 2022 में अपराजित और रूबल की शादी हुई. सोशल मीडिया पर दोनों की कई प्यारी तस्वीरें देखने को मिलती हैं. इन दिनों दोनों लक्षद्वीप घूम रहे हैं.

एक इंटरव्यू में अपराजित ने बताया कि जब वो 5वीं क्लास में थे, उनकी दादी ने उन्हें देखकर कहा, “मेरा बेटा तो कलेक्टर लग रहा है.” बस वहीं से उन्होंने आईएएस, आईपीएस बनने का सपना देखना शुरू कर दिया. फिर आईआईटी के चौथे साल में यूपीएससी की तैयारी शुरू की.

27 साल के अपराजित लोहान ने हाल ही में ट्रैफिक एसपी के रूपए कार्यरत थे. इस दौरान इन्होंने पटना ट्रैफिक को सुधारने के लिए कई बड़े कदम उठाएं. फिलहाल, दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद इनको पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया और अनंत सिंह के क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 06, 2025, 23:02 IST
homeentertainment
IPS या फिल्म स्टार? बिहार के इस अधिकारी की पर्सनैलिटी बॉलीवुड हीरोज जैसी



