National

Bihar men jamin ki kharid bikri hogi online land purchase sale in bihar will now online nitish government nodrss

पटना. बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) जल्द ही जमीन की खरीद-बिक्री (Land Sell- Purchase) अपनी सरकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन (Online) शुरू करने जा रही है. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है. अब जमीन मालिक अपनी जमीन का ब्योरा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर डालेंगे और खरीददार भी अपनी जरूरत के हिसाब से पोर्टल पर बताएंगे कि उन्हें कितना जमीन खरीदना है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. बिहार सरकार की सहमति मिलने के बाद इस नई व्यवस्था को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. इसके लागू हो जाने के बाद बिहार में उद्योगों के लिए जमीन मिलना और आसान हो जाएगा. उद्योग लगाने वाले व्यवसायी अब सरकारी वेबसाइट के जरिए जान सकेंगे कि उनकी जरुरत के लिए जमीन कहां-कहां उपलब्ध है.

बिहार सरकार जमीन की खरीद-बिक्री आसान करेगी
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल में जमीन की खरीद-बिक्री की खास व्यवस्था की जाएगी. एक तय प्रक्रिया के तहत खरीददार और जमीन मालिक जमीन के ब्योरे की सत्यता और उसकी वैधानिक स्थिति को ऑनलाइन जांच कर सकेंगे. जमीन पर कोई विवाद है कि नहीं या जमीन बेचने वाला वाकई में उस जमीन का असली हकदार है ये सारी जानाकारियां भी वेबसाइट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग उपलब्ध कराएगी.

land purchase sale in bihar, land purchase sale online in Bihar, bihar government, Nitish government, big change in buying land, big change in selling land, know what is new process, bihar jamin news, bihar land record, bihar jamin kharid bikri, bihar land purchase, land for sale in patna, land sell near me, बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री ऑनलाइन होगी, अब बिहार में ऐसे होगी जमीन की खरीद बिक्री, बिहार सरकार, नीत‍ीश सरकार, जमीन खरीदने को लेकर बड़ा बदलाव, जमीन बेचने को लेकर बड़ा बदलाव, जानें क्‍या है नई प्रक्र‍िया, जमीन खरीद बिक्री, दाखिल खारिज, जमीन खरीद बिक्री, बिहार में जमीन का रेट, पटना में जमीन बिक्री, बिहार में जमीन का रेट bihar men jamin ki kharid bikri hogi online land purchase sale in bihar will now online nitish government nodrss

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल में जमीन की खरीद-बिक्री की खास व्यवस्था की जाएगी. (फाइल फोटो)

अब ऑनलाइन ही जमीन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी
खरीददार ऑनलाइन रिकॉर्ड के आधार पर जमीन की सही कीमत को भी आंक सकेंगे. जमीन की स्थिति और जमीन कितनी है यह भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसमें खास बात यह होगी कि खरीददार लोकेशन के हिसाब से अपनी जरुरतें बताएंगे. वेबसाइट की भूमिक बिक्री के लिए लोकेशन के आधार पर जमीन की उपलब्धता और उस तरह की जमीन के लिए उपलब्ध खरीददारों की पुख्ता जानकारी देने की होगी.

खरीददार और विक्रेता आपसी सहमति के आधार पर कीमत तय करेंगे
जमीन की कीमत विक्रेता और खरीददार की आपसी सहमति के आधार पर ही तय होगी. खरीददार और जमीन विक्रेता को इसके लिए दलालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. जमीन की खरीद-बिक्री भी सरकारी दर पर हो सकेगी. इससे राज्य में उद्योग घंधे के लिए जमीन मिलना आसान हो जाएगा.

जमीन की कीमत विक्रेता और खरीददार की आपसी सहमति के आधार पर ही तय होगी. bihar men jamin ki kharid bikri hogi online land purchase sale in bihar will now online nitish government nodrss

जमीन की कीमत विक्रेता और खरीददार की आपसी सहमति के आधार पर ही तय होगी.

ये भी पढ़ें: UP-बिहार के प्रवासी मजदूरों की चांदी, लाखों रुपये खर्च कर वापस बुलाए जा रहे हैं पंजाब-हरियाणा

भूमि एवं राजस्व विभाग की अगर यह पहल लागू हो जाती है तो बिहार में उद्योग-धंधों के लिए जमीन मिलना आसान हो जाएगा. इससे फर्जीवाड़े को भी रोका जा सकेगा. साथ ही जमीन को लेकर बिहार में अक्सर होने वाले आपराधिक घटनाएं भी रुक जाएंगी. बिहार में जमीन कब्जा को लेकर अक्सर आपराधिक घटनाएं होती हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दावा है कि इसके लागू हो जाने के बाद इस पर भी कमी आएगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj