National
Bihar News: 40 kanwariyas injured, six in critical condition as bus rams into stationary truck in Gopalganj | Bihar News: कांवड़ियों से भरी बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 40 घायल, 6 की हालत गंभीर

गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को डॉक्टर द्वारा स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर और दो हेल्पर के अलावा 56 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे की है, जब बस कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोक्तापुर गांव पहुंची और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। कुचायकोट थाने के SHO ने बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना के कारण बस के चालक को झपकी आ गई होगी। चूंकि चालक गंभीर रूप से घायल है, वह बयान देने में असमर्थ है। पुलिस को बयान देने के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी।”

इस हादसे के शिकार लोग पश्चिमी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुगौली के निवासी हैं। वे ‘शिव लिंग’ पर गंगा जल चढ़ाने के लिए झारखंड के देवघर जा रहे थे। नेपाल से बाबाधाम जा रही इस बस के टक्कराने के कारण आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया।
यह भी पढ़ें