Bihar News: सचमुच बदल रहा है बिहार! यकीन न हो तो हौले-हौले हो रही ‘क्रांति’ वाली यह खबर पढ़िये

Last Updated:March 26, 2025, 18:09 IST
Bihar News: बदलते बिहार की बदली हुई तस्वीर अब दिखने लगी है. जिन जंगलों में कभी लोग जाने से डरते थे आज नीतीश सरकार के प्रयासों के बाद उनकी ख़ूबसूरती और हरियाली से प्रभावित होकर देश के जाने माने फिल्म निर्देशक अप…और पढ़ें
बिहार में वर्तमान में 11 फिल्मों की शूटिंग हो रही है.
हाइलाइट्स
बिहार बना फिल्म शूटिंग का नया हॉटस्पॉट, 11 फिल्मों की हो रही शूटिंग.बिहार सरकार फिल्म निर्माण के के लिए 4 करोड़ तक का अनुदान दे रही.फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के तहत बिहार में 11 फिल्मों की शूटिंग हो रही.
पटना. कई सालों से बिहार में फ़िल्म सिटी बनाने की मांग उठ रही है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में बिहार में फिल्म सिटी बन भी जाए. लेकिन, उसके पहले ही फिल्म शूटिंग का नया हॉटस्पॉट बिहार बनता जा रहा है. यह सब हो रहा है बिहार सरकार के जुलाई 2024 में फिल्म प्रोत्साहन नीति को लागू करने की वजह से. इससे प्रभावित होकर इस वक्त बिहार में 11 फिल्मों की शूटिंग हो रही है और आने वाले समय में और भी काफी फिल्मों की शूटिंग बिहार में होने वाली है. इसकी एक बड़ी वजह चार करोड़ रुपये तक का बिहार सरकार के तरफ से मिल रहा अनुदान भी है.
एक जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार की पहल से बिहार अब फिल्म निर्माण का हब बनने की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है. राज्य अपने ऐतिहासिक स्थलों, गांवों की खूबसूरती और गंगा के किनारे बसे शहरों की वजह से देश और विदेश के फिल्म निर्माताओं के लिए एक अनोखा विकल्प बन गया है. अब बॉलीवुड और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भी बिहार नया हॉटस्पॉट बन रहा है. ‘फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024’, फिल्म सिटी, अनुदान योजना और तेजी से मिलने वाली शूटिंग परमिशन ने फिल्म निर्माताओं को बिहार की तरफ आकर्षित किया है.
जानकारी के मुताबिक इन फिल्मों को शूटिंग की अनुमति बिहार में मिली है, 19 जुलाई 2024 को इस नीति को लागू कर इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड को सौंपी गई. नीति लागू होने के बाद से अब तक लगभग 11 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति, अन्य सुविधाएं तथा पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है.इन फ़िल्मों की शूटिंग जो बिहार में हो रही है इसमें एक वेब सिरीज़ एवं एक डॉक्युमेंट्री फिल्म भी शामिल है, जिसमें से कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्में हिंदी, भोजपुरी, मैथिली तथा एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अंग्रेजी में है.
नीतीश सरकार के जुलाई 2024 में फिल्म प्रोत्साहन नीति को लागू करने की वजह से बिहार में अभी 11 फिल्मों की शूटिंग हो रही है.
बता दें कि बिहार का कश्मीर माने जाने वाले वाल्मीकि नगर में फिल्म सेट का निर्माण हो रहा है जहां कई फिल्मों की शूटिंग होगी. गजनी, सिकंदर, दरबार जैसी अन्य कई सूपरहिट फिल्मों के निर्देशक एआर मुरुगदोस की आगामी फ़िल्म ‘मद्रासी’ की शूटिंग अभी बिहार में चल रही है. इसी तरह ‘ओह माय गॉड 2’ के निर्देशक अमित राय की आगामी फिल्म ‘ओह माय डॉग’ की शूटिंग भी अभी बिहार के विभिन्न स्थलों पर चल रही है, जिसमें बिहार के अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं.
इसके अतिरिक्त फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव की एक बड़ी फिल्म की शूटिंग के लिए वाल्मीकि नगर में एक विशाल सेट का निर्माण किया जा रहा है.फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार किसी और राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा 4 करोड़ रुपये तक का अनुदान दे रही है. नीति के अनुसार, यह राशि उन निर्माताओं को मिलेगी जिनकी फिल्म 75 प्रतिशत बिहार में शूट हुई है.
First Published :
March 26, 2025, 18:09 IST
homebihar
सचमुच बदल रहा है बिहार! यकीन न हो तो हौले-हौले हो रही ‘क्रांति’ वाली खबर पढ़िए