Bihar Police Result 2024 Date: CSBC कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bihar.gov.in पर जल्द, ऐसे यहां आसानी से करें चेक
Bihar Police Constable Result 2024 Date: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) जारी कर सकता है. बोर्ड ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट का URL बदलकर अब csbc.bihar.gov.in कर दिया है, जहां से सभी नई जानकारी मिलेगी. कांस्टेबल भर्ती से संबंधित रिजल्ट और अन्य अपडेट अब इस नई वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे.
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में विभिन्न केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में ली गई थी. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के 1.5 घंटे पहले सुबह 10:30 बजे से प्रवेश की अनुमति थी. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर और घड़ी जैसे उपकरणों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया था.
बोर्ड द्वारा प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद उम्मीदवारों को किसी भी सवाल पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिलेगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://csbc.bihar.gov.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Bihar Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेकCSBC की नई आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.वहां ‘बिहार पुलिस’ टैब के अंतर्गत उपलब्ध कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपका Bihar Police Constable Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
महत्वपूर्ण जानकारीपहले, यह परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को होनी थी, लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा को कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों के इस्तेमाल की रिपोर्ट के बाद रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही अन्य दो परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया और बाद में नई तिथियों पर पुनः आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें…JEE में हासिल की रैंक 2644, IIT कानपुर से किया B.Tech, अब करने लगे हैं ये कामDU से एम.फिल, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, इस पद को संभालने वाली बनीं पहली महिला
Tags: Bihar police
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:24 IST