Bihar saved from shaking on the occasion of Independence Day | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दहलने से बचा बिहार, आईडी बम बरामद, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

Bihar: मामला बिहार के जमुई से है। जिले के गरही थाना इलाके के गिद्धेश्वर जंगल जो कि नवादा का सीमा से सटा है वहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
15 अगस्त की खुशियों में दुखों का भंग डालने के लिए देश विरोधी तत्व हमेशा सक्रिय रहते हैं। बता दे बिहार में सर्च अभियान के दौरान गिद्धेश्वर जंगल में सशस्त्र सीमा बल (SSB) और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है सुरक्षाबलों ने गिद्धेश्वर जंगल से सर्च अभियान के दौरान नौ आईईडी बम बरामद किए हैं।
एक बम का वजन 10 किलो
मामला बिहार के जमुई से है। जिले के गरही थाना इलाके के गिद्धेश्वर जंगल जो कि नवादा का सीमा से सटा है वहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर पानी फेर दिया है। बरामद किए गए हर एक आईडी बम का वजन 9 से 10 किलो बताया गया है। बरामद आईईडी बम को जंगल में ही सुरक्षाबलों ने विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया है। नक्सलियों ने ये आईईडी बम पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए लगाए थे।