CBSE Result 2025: Army Officer की बिटिया बनी टॉपर, इस मूल मंत्र से हासिल की सफलता, छात्रों के लिए बेहद कारगर

Last Updated:May 15, 2025, 15:55 IST
CBSE 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गय है. साल 2025 की इस परीक्षा में राजस्थान के सीकर की खुशी शेखावत ने अपना परचम लहराते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.X
CBSC टॉपर खुशी शेखावत
हाइलाइट्स
खुशी शेखावत ने CBSE 12वीं में दूसरा स्थान प्राप्त किया.खुशी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए.खुशी ने कलेक्टर बनने का सपना बताया.
राहुल मनोहर/सीकर- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सीकर की खुशी शेखावत ने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. खुशी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए है. इसमें इनको 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. खुशी सीकर के ही प्रिंस एकेडमी स्कूल में पढ़ाई की हैं. खुशी ने हिस्ट्री में 100/100, पॉलिटिकल साइंस में 100/100, ज्योग्राफी में 100/100, पेंटिंग में 100/100 एवं इंग्लिश में 99/100 अंक हासिल किए हैं. खुशी ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पूरी स्कूलिंग प्रिंस एकेडमी से ही की है. खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड है जबकि माता संजु कंवर गृहणी है. खुशी मूलत धोलाड़, लक्ष्मणगढ़, सीकर की रहने वाली है.
कलेक्टर बनना चाहती है खुशी खुशी शेखावत ने बताया कि वह आगे भी ऐसे ही मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करेगी और भविष्य में UPSC परीक्षा क्रेक कर कलेक्टर बनेगी. रिजल्ट को लेकर खुशी ने बताया कि वह रोजाना लगभग 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. लोकल की टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह मोबाइल से एकदम दूर रही, सप्ताह में कभी 10 से 15 मिनट ही फोन का इस्तेमाल करती थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी भी बनाई रही.
ये भी पढ़े-
ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों को अपनी रणनीति से धुल चटाने वाले ए.एन. प्रमोद का धौलपुर से है खास नाता
लगातार मेहनत करना जरूरीखुशी शेखावत ने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि बहुत से विद्यार्थी साल की शुरुआत में अच्छे पढ़ाई करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती है. वैसे-वैसे पढ़ाई पर ध्यान देना कम कर देते हैं इस कारण परिणाम भी वैसा ही आता है. खुशी ने बताया कि मेहनत कम हो लेकिन लगातार होनी चाहिए तभी अच्छा परिणाम आता है. जब हमने खुशी से बोर्ड एग्जाम की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह रोजाना सभी विषय को बराबर समय देती थी. वह हर सब्जेट पर एक घंटा पढ़ती थी. इसके अलावा जिसका टेस्ट होता था. उसे ज्यादा से ज्यादा डेढ़ घंटे का समय ही देती थी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
Army Officer की बिटिया बनी टॉपर, इस मूल मंत्र से हासिल की सफलता…