tom moody claims india vs pakistan is bigger than the ashes ahead of asia cup | IND vs PAK : एशेज सीरीज़ से भी बड़ी है भारत-पाकिस्तान की ‘जंग’, ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ने किया स्वीकार

नई दिल्लीPublished: Aug 29, 2023 04:04:59 pm
India vs Pakistan : क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की भिड्रंत होती है तो इस दौरान दुनिया थम सी जाती है। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज टॉम मूडी ने भी स्वीकार किया है कि भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला एशेज से बड़ा है।
एशेज सीरीज़ से भी बड़ी भारत-पाकिस्तान की ‘जंग’, ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ने भी किया स्वीकार।
India vs Pakistan : क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की जंग होती है तो इन दोनों देशों के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस दिल थामकर बैठ जाते हैं। इन दोनों देशों के महामुकाबले के दौरान दुनिया रुक सी जाती है। एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को एक बार फिर ये दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी देश श्रीलंका की धरती पर आमने-सामने होंगे। इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच एशिया कप में इनकी भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी ने भी स्वीकार किया है कि भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला एशेज से बड़ा है। यहां ये जानना जरूरी है कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 140 साल से एशेज सीरीज खेली जा रही है। ये हाईवोल्टेज सीरीज को क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज है।