Bihar TRE 3 में वर्ग 1 से 5 के लिए बढ़ गई वैकेंसी, जानिए कुल रिक्तियां और BPSC EXAMINATION डेट
हाइलाइट्स
शिक्षक बहाली फेज 3 में कुल रिक्तियों का ब्योरा तैयार हुआ.
शिक्षा विभाग सामान्य प्रशासन विभाग को भेजेगा रिक्तियां.
सामान्य प्रशासन से स्वीकृति मिलते भेजा जाएगा BPSC को.
पटना. बिहार शिक्षक बहाली फेज 3 में कुल रिक्तियों का ब्योरा तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग आज सामान्य प्रशासन विभाग को अपनी ओर से रिक्तियां भेज देगा. इसके बाद सामान्य प्रशासन से स्वीकृति मिलते ही इसको बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC) को भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार, इसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की वैकेंसी शामिल है. इन वर्गों की रिक्तियों की सूचना भी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार, वर्ग एक से पांच में रिक्तियों की संख्या बढ़कर 30 हजार से अधिक हो गई है. दरअसल, शिक्षक बहाली फेज 1 और फेज 2 की सभी रिक्तियां फेज 3 में शामिल की गई है. इस कारण फेज 3 में कुल 87 हजार से अधिक वैकेंसी निकलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि रिक्तियां प्राप्त होते ही आयोग अगले 2 दिनों में वैकेंसी का रोस्टर जारी कर देगा. यह रोस्टर कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक का विषयवार जारी होगा.
TRE 3 की अपडेट जानकारी
बता दें कि बीते दिनों बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि शिक्षक बहाली फेज 3 कि परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी परीक्षा तक होगी. मार्च में Tre 3 प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक की परीक्षा होने की भी बात बताई गई है. वहीं शिक्षक बहाली फेज 3 TRE 4 की परीक्षा अगस्त में होने की सूचना दी गई है. आपको बता दें, सबसे पहले न्यूज 18 ने TRE 3 परीक्षा को लेकर जानकारी दी थी.
BPSC TRE 3 की पूरी डिटेल
बीपीएससी के अनुसार, यह परीक्षा शिक्षा विभाग और एससी एसटी वेलफेयर दोनों के लिए होगी. बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया था कि इस बार बीपीएससी विभागों के बीच में चयन का प्रावधान नहीं रखेगा. हालांकि, उन्होंने कहा था कि मल्टीपल रिजल्ट देने की आयोग की बाध्यता है. अभ्यर्थी किसी भी वर्ग के लिए अप्लाई कर सकता.
टीआरई 3 में यह प्रावधान नहीं
बता दें कि TRE 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं होगा. TRE 3 में बची सीटों को फिर TRE 4 में जोड़ा जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी का रिजल्ट होना जरूरी है. वहीं, डोमिसाइल नीति इस वेकैंसी में भी लागू नहीं होगी. वहीं, अतुल प्रसाद ने कहा था कि TRE 3 में प्रश्न पत्र का लेवल हाई हो सकता है. बीपीएससी ने TRE 3 के लिए 22 से 24 मार्च के बीच रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि इसके बाद TRE 4 की परीक्षा भी होगी जिसमें करीब 1 लाख वैकेंसी होगी.
.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC exam, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 10:56 IST