बिहार, यूपी और देश…अब सारे चुनाव होंगे एकसाथ! मोदी कैबिनेट ने उठा लिया कदम, बदल जाएगा सारा खेल

हाइलाइट्स
वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहरलोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का रास्ता साफएक देश, एक चुनाव पर लंबे समय से चली रही थी चर्चा
नई दिल्ली. दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार और यूपी जैसे सारे राज्यों में अब एकसाथ ही चुनाव कराने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया है. मोदी कैबिनेट ने बुधवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सूत्रों के मुताबिक, संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का बिल पेश किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की वकालत की थी, जिसके बाद अब यह घटनाक्रम सामने आया है. पीएम मोदी ने तर्क दिया था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा पैदा होती है.
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से जुड़ा है, जिसका मतलब है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे.
Tags: Modi government, One Nation One Election
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 15:00 IST