Sports

Bihar vs MP Match: इस बिहारी बैड्समैन का गंगनचुंबी छक्का; तीसरे दिन बिहार के बल्लेबाजों ने एमपी के गेंदबाजों को किया पस्त

पटना:- जिसकी उम्मीद थी, उससे आगे निकल कर बिहार के बैटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक आस जगा दी है. यह सूरत-ए-हाल है बिहार बनाम मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी मैच का, जो स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है. बिहार बनाम मध्यप्रदेश के तीसरे दिन के मुकाबले में बिहारी बल्लेबाजों ने मेहमान गेंदबाजों की खूब खातिरदारी की. हालांकि बिहार के चार प्लेयर अपने अर्धशतक से चूक गए, जबकि दो बैटर अपने शतक से, लेकिन इन्होंने मेहमान गेंदबाजों को खूब छकाया. बिहार की ओर से अब तक कुल 38 चौंके और 4 चक्के लग चुके हैं. इसमें तीन गगनचुंबी छक्के अकेले विपिन सौरभ ने लगाए. इसमें एक तो स्टेडियम पार भी चला गया था.

फॉलोऑन से बचने के लिए 135 रनों की जरूरत तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अपनी पहली पारी में 130.5 विकेट पर 331 रन बना लिये हैं. बिहार को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 135 रन की जरुरत है और हाथ में दो विकेट है. मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 130.2 ओवर में 616 रन बनाये हैं. मैच के तीसरे दिन, दूसरे दिन के चार विकेट और 131 रन से आगे बिहार ने खेलना शुरू किया. विपिन सौरभ और आयुष लोहरुका ने जमकर बैटिंग की. दोनों बल्लेबाजों ने मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को चुप कराये रखा. विपिन सौरभ ने तीसरे दिन भी एक गगनचुंबी छक्का जड़ा. बता दें कि दूसरे दिन भी विपिन सौरभ ने स्टेडियम पार छक्का जड़ा था. आज विपिन अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, पर सारांश जैन की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में विकेट कीपर हिमांशु मंत्री को स्टंपिंग का मौका दे दिया और वे आउट हो गए. विपिन सौरभ ने 89 गेंद में 6 चौका और 3 छक्का की मदद से 71 रन बनाये.

मध्यप्रदेश खेमे में मची रही खलबलीआयुष और विपिन के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रन की मजबूत साझेदारी हुई. विपिन के आउट होने के बाद सरमन निगरोध ने आयुष लोहरुका का पूरा साथ दिया और इन दोनों बैटरों ने मध्यप्रदेश खेमे में खलबली मचाई. इन दोनों ने विकेट पर पैर जमाये रखा और छठे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की. बिहार को छठा झटका उस समय लगा, जब शतक की तरफ बढ़ रहे आयुष लोहरुका को वेंकटेश अय्यर ने कुमार कार्तिकेय सिंह के हाथों कैच करवाया. आयुष लोहरुका 213 गेंद में 11 चौका की मदद से 76 रन की बेशकीमती पारी खेली. समरन निगरोध का साथ देने सचिन कुमार सिंह आये. यह जोड़ी जमती दिखाई दे रही थी, तभी मैच 106.2 ओवर में आर्यन पांडेय की नीचे रह रही गेंद पर समरन निगरोध पगबाधा आउट हो गए. सरमन ने 122 गेंद पर 5 चौका की मदद से 42 रन बनाये.

तीसरे दिन की खेल समाप्ति के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बिहार को सचिन कुमार सिंह के रूप में आठवां झटका लगा. सचिन कुमार सिंह को कुमार कार्तिकेय सिंह ने बोल्ड आउट किया. आउट होने से पहले सचिन कुमार सिंह ने 99 गेंद पर 6 चौका की मदद से धैर्यपूर्ण 34 रन बनाए. तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय बिहार के कप्तान वीर प्रताप सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं और बिहार का स्कोर है 8 विकेट पर 331 रन है.

ये भी पढ़ें:-  Bihar Board Exam: 10वीं-12वीं परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड का बड़ा अपडेट, इन छात्रों को नहीं मिलेगी एंट्री

चार अर्धशतक और दो शतक से चुके बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 37, वैभव सूर्यवंशी ने 5, बाबुल कुमार ने 47, सकीबुल गणि ने 3, विपिन सौरभ ने 71, आयुष लोहरुका ने 76, सरमन निगरोध ने 42 और सचिन कुमार सिंह ने 34 रन बनाये. मध्यप्रदेश की ओर से आर्यन पांडेय ने 37 रन देकर 2, वेंकटेश अय्यर ने 19 रन देकर 1, कुमार कार्तिकेय सिंह ने 85 रन देकर 2, सारांश जैन ने 107 रन देकर 3 विकेट चटकाये. कल चौथे और आखिरी दिन का मैच तय समय से शुरू होगा.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, Ranji Trophy

FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 08:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj