Bihar was sending liquor in casks of country ghee, you will be surpris | देशी घी के पीपो में शराब भरकर भेज रहा था बिहार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
मालपुरा गेट थाना इलाके में देशी घी के पीपो में शराब के पाउच भरकर बिहार भेजने की तैयारी कर रहे एक शातिर शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से शराब के 500 पाउच बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
जयपुर
Published: October 12, 2022 08:18:55 pm
मालपुरा गेट थाना इलाके में देशी घी के पीपो में शराब के पाउच भरकर बिहार भेजने की तैयारी कर रहे एक शातिर शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से शराब के 500 पाउच बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि जयपुर शहर में त्यौहार को देखते हुए अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामनिवास विश्नोई और थानाधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार जाने वाली बस में फर्जी बिल्टी बनाकर देशी घी के पीपो में गंगानगर शुगर मिल के शराब पाउचों को रखकर बिहार राज्य में भेजने की तैयारी चल रही हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति को खड़ा देख पुलिस ने उसके पूछताछ की तो उसने शराब को बिहार में भेजने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौजमाबाद दूदू जयपुर ग्रामीण निवासी शकील शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देशी घी के पीपो में गंगानगर शुगर मिल के शराब पाउचों को रखकर बिहार में भेज रहा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह शराब किसे भेज रहे थे और कितने दिनों से इस तरह से शराब भेजी जा रही थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी से शराब तस्करी को लेकर और भी जानकारी मिल सकती हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में कांस्टेबल श्री भगवान की विशेष भूमिका रही हैं।

देशी घी के पीपो में शराब भरकर भेज रहा था बिहार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
अगली खबर