bihari boy file FIR against girlfriend, love trap story of muzaffarpur | लोन लेकर बॉयफ्रेंड ने दिया गिफ्ट, अब गर्लफ्रेंड ने किया ब्लॉक! पुलिस के पास पहुंचा आशिक

दरअसल मामला मुजफ्फरपुर के जिले के मुसहरी थाना इलाके का है. जहां बॉयफ्रेंड मुसहरी का रहने वाला है तो वहीं गर्लफ्रेंड सदर थाना क्षेत्र की है. पुलिस को दी शिकायत में बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पर उसे कार से लेकर आईफोन और अन्य सामान खरीद कर दिए, लेकिन बाद में लड़की की नौकरी लग गई और वह पटना चली गई.
लड़का मुजफ्फरपुर के बीएड कॉलेज के अकाउंट विभाग में कार्यरत है जबकि लड़की पहले उसी कॉलेज में पढ़ती थी. यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. दोनों के बीच घंटों-घंटों बातें हुआ करती थी. इसी बीच लड़की की डिमांड पर उसने उसे आईफोन और अन्य चीजें दी. वो जो भी मांगती थी, लड़का उसे खरीद कर देता था.
कुछ वक्त पहले उसने कार की डिमांड की तो बॉयफ्रेंड ने उसे EMI पर खरीद कर दी. लड़की ने इच्छा जताई की गाड़ी उसकी मां के नाम पर हो. इसे भी उसने पूरा किया लेकिन पिछले दिनो उसे संविदा पर पटना में नौकरी लग गई. जिसके बाद पहले तो उसने बातचीत कम कर दी और शादी की बात भी लगातार टालती रही.
बॉयफ्रेंड का आरोप है कि अब उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया है और ब्लैकमेलिंग के मामले में फंसाने की धमकी भी दी है. लड़के के फरियाद पर काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस ने उसे मुसहरी थाने में मामला दर्ज कराने के लिए कहा है.