National

Bijli Mahadev Ropeway Project: पीएम मोदी का सपना, कंगना रनौत का विरोध और कांग्रेस सरकार की जिद

शिमला. हिमाचल प्रदेश में दो नए रोपवे का निर्माण होने जा रहा है. एक रोपवे शिमला में बनेगा, जो कि दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे होगा. वहीं, इसी तरह, कुल्लू के बिजली महादेव में भी रोपवे का निर्माण होगा, जिसका शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. कुल्लू का बिजली महादेव रोपवे पीएम नरेंद्र मोदी का भी सपना है. उधर, मंडी-कुल्लू की सांसद कंगना रनौत ने रोपवे का विरोध किया है. उधर, कांग्रेस सरकार भी इस रोपवे को बनाने की जिद पर अड़ी है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बिजली महादेव मंदिर के लिए कुछ माह पहले ही रोपवे का टैंडर हुआ था. हाल ही में कुल्लू के बिजली महादेव के साथ लगते गांवों का सांसद कंगना रनौत ने दौरा किया था और वहां के स्थानीय लोगों के विरोध का समर्थन किया था. कंगना ने ये भी कहा था कि देवता की अनुमित के बिना कोई कार्य नहीं किया जाना चाहिए.

बताते चलें कि बिजली महादेव रोप वे पीएम मोदी का भी सपना है. उन्होंने वर्ष 2000 में जून महीने में बिजली महादेव मंदिर में शीश नवाया था. पीएम मोदी ने 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवंबर माह में कुल्लू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिजली महादेव मंदिर के लिए रोप-वे बनाने का उनका सपना जल्द पूरा होने वाला है.

डिप्टी सीएम ने भाजपा को जमकर घेरा

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी का साथ मिलेगा तो बिजली महादेव प्रोजेक्ट जल्दी बनेगा. इस संबंध में हिमाचल का पक्ष केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा.  इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम ने पूर्व मुख्यंत्री जय राम ठाकुर समेत भाजपा के अन्य नेताओं पर इस प्रोजेक्ट को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा नेता श्रेय लेने की कोशिश कर रहे थे, जबकि हकीकत कुछ और है.

कंगना ने विरोध में दिया था बयान

कुल्लू में बिजली महादेव रोप वे प्रोजेक्ट को लेकर कुछ स्थानीय लोगों और सांसद कंगना रनौत के विरोध पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां बड़ा प्रोजेक्ट लगना होता है, वहां कुछ ताकतें उसे रोकने के लिए सक्रिय हो जाती हैं. कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कंगना रनौत का इस फिल्म में प्रवेश देरी से हुआ है और उनके आने से पहले ही इस पर बहुत कुछ हो गया है.

कहां पर कितना लंबा होगा रोपवे

प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर कुल्‍लू शहर से 14 किमी दूर है. मंदिर के लिए 3 किमी पैदल रास्ता जाता है. किन्जा गाँव से बिजली महादेव के लिए पैदल मार्ग शुरू होता है और फिर 3 घंटे की पैदल यात्रा के बाद लोग बिजली महादेव पहुंचते हैं. अब यहां पर रोपवे का निर्माण होगा. रोपवे नेचर पार्क (मोहाल) से रोपवे बनेगा और मंदिर तक जाएगा. इस रोपवे की लंबाई 2.3 किमी रहेगी और एक केबल कार में 10 लोग बैठ पाएंगे और तीन घंटे के रास्ता महज सात मिनट में पूरा होगा.  रोपवे के जरिये प्रतिदिन 36000 तीर्थ यात्रियों की आवाजाही होगी और ऑल वेदर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंटलिमिटेड (एनएचएलएमएल) निर्माण कंपनी को रोपवे बनाने का काम मिला है. साल 2026 तक लोगों को रोपवे में सफर की सुविधा मिलेगी.

रोपवे का विरोध कर रहे हैं लोग

दरअसल, मंदिर तक पहुंचने के लिए लोग आधे रास्ते तक टैक्सी के जरिये पहुंचते हैं और फिर पैदल जाते हैं. यहां पर सैलानी भी आते हैं और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है. लेकिन रोपवे बनने से लोगों की रोजीरोटी पर असर पड़ेगा. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर रोपवे निर्माण को लेकर शिद्दत से जुटे हैं और उनकी भी जिद्द है कि यहां पर रोपवे बनाया जाए.

Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Himachal Tourist, Kullu Manali News, Kullu News, Kullu Police, Shimla News Today, Shimla Tourism

FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 14:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj