Bikaner Crime News: रोहित गोदारा गैंग के 4 गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, हथियारों का जखिरा बरामद
रिपोर्ट : विक्रम जगरवाल
बीकानेर. जिले के चार थानों की पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर रोहित गोदारा गैंग के चार गुर्गों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. पुलिस टीम ने इन आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 50 कारतूस व बोलेरो कैम्पर बरामद की है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गजेंद्र सिंह उर्फ कोजू सिंह पुत्र चंद्र सिंह, बिरेन्द्र सिंह उर्फ रामदेव पुत्र मोती सिंह, भंवर सिंह उर्फ सिकू पुत्र किशोर सिंह और तिलोकचंद उर्फ पिंटू पुत्र बाबूलाल मेघवाल हैं. ये सभी कानासर के रहनेवाले हैं.
आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो अतिरिक्त मैग्जीन, 50 कारतूस और बोलेरो कैम्पर जब्त की गई है. चारों आरोपी गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में थे और बीकानेर व आसपास के किसी क्षेत्र में कोई वारदात करने की फिराक में थे. इन आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी है.
आपके शहर से (बीकानेर)
इस मामले की जांच नया शहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण को सौंपी गई है. गौरतलब है की बीकानेर पुलिस लगातार नामी गैंग से जुड़े आरोपियों को निशाने पर ले रही है. रोहित गोदारा गैंग, लॉरेंस गैंग सहित अन्य गैंग के सम्पर्क में आने वाले युवको पर नकेल कसी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Crime News, Wanted criminal
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 21:46 IST