बीकानेर-हावड़ा ट्रेन का टाइम बदला, घर से निकलने से पहले जरूर देखें

Last Updated:November 12, 2025, 16:18 IST
बीकानेर-हावड़ा ट्रेन का वाराणसी स्टेशन पर समय बदला, बनारस-खजुराहो वंदेभारत की वजह से बदलाव हुआ. गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक रेलसेवा में एलएचबी रैक शुरू होंगे. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.
सांकेतिक फोटो
जयपुर. बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. यह फैसला बनारस-खजुराहो वंदेभारत शुरू होने के चलते लिया गया है. यह ट्रेन बनारस स्टेशन में बदले हुए समय पर चलेगी. गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने चार नई वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, इसमें से एक वंदेभारत वाराणसी से खजुराहो के बीच चल रही है.
ट्रेन नंबर 26506/26505, बनारस-खजुराहो- बनारस वन्दे भारत नई रेलसेवा के ऑपरेशन के कारण बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर रेलसेवा का वाराणसी स्टेशन पर समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा सुपरफास्ट साप्ताहिक रेलसेवा वाराणसी स्टेशन पर 05.00 बजे आगमन और 05.10 बजे प्रस्थान के स्थान पर 04.55 बजे आगमन व 05.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 01 जनवरी 2026 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी.
गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक तक का ट्रेन से सफर होगा आसान
भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा एलएचबी रैक चलाने का फैसला किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19411/19412, गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा गांधीनगर कैपिटल से दिनांक से 02 दिसंबर 25 से और दौलतपुर चौक से दिनांक 03 दिसंबर 25 से एलएचबी रैक से चलेंगी. इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 02 सेकेंड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बें होंगे. एलएचबी कोच सामान्य कोच की तुलना में अधिक सुविधाजनक होते हैं. सफर करने वाले यात्रियों को कोचों में झटके कम लगेंगे. सुविधाजनक तरीक से घर पहुंच सकेंगे. भारतीय रेल धीरे धीरे एलएचबी कोचों की संख्या बढ़ा रहा है. यह बदलाव यत्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 16:18 IST
homerajasthan
बीकानेर-हावड़ा ट्रेन का टाइम बदला, घर से निकलने से पहले जरूर देखें



