Bikaner mayra news | 1.5 crore mayra | Bikaner family tradition | big mayra celebration | gold and silver gifts | Bikaner viral news

Last Updated:November 02, 2025, 15:25 IST
Bikaner Mayra News: बीकानेर में एक परिवार ने परंपरा और प्यार की मिसाल पेश की. दो भाइयों ने अपने दो भांजों का डेढ़ करोड़ रुपये का मायरा भरकर सबको चौंका दिया. इस भव्य मायरे की चर्चा पूरे जिले में है, जिसमें सोना, चांदी और नकदी का भव्य तोहफा दिया गया.
बीकानेर. राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी में भरा जाने वाला मायरा हर बार नया रिकॉर्ड बनाता है. ऐसे में शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही राजस्थान में भरा जाने वाला मायरा एक बार फिर चर्चा में है. प्रदेश में रियासत काल से पुरानी परंपरा है कि यदि बहन के बच्चे की शादी होती है. उसमें भाई अपनी बहन के लिए कपड़े और पैसे लेकर आते हैं. प्रदेश में सभी जगह यह परंपरा है, लेकिन बीकानेर में भरे जाने वाला मायरा हर बार लोगों को हैरान कर देता है.
शनिवार शाम को नोखा में गिरधारी और जगदीश गोदारा के बच्चों की शादी में मायरा की रस्म हुई. इस मायरा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे. इसमें एक करोड़ 56 लाख का मायरा भरा गया है.
मायरा में एक करोड़ 11 लाख नगदसीनियाला गांव के निवासी भंवर और जगदीश लेघा ने अपनी बहन मीरा के बच्चों की शादी में मायरा भरा है. भंवर लेघा ने बताया कि दो भांजो की शादी में भरे गए मायरे में एक करोड़ 11 लाख नगद दिए है. वहीं सवा किलो चांदी और 31 बरी सोना डाला गया है जिसकी कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है. इन भाईयों ने अपनी बहन के बच्चों की शादी में मायरा में दिल खोलकर दिया है.
जेपी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक भंवर लेघा और जगदीश लेघा ने अपनी बड़ी बहन मीरा के बच्चों की शादी में मायरा भरा. मीरा के दो बच्चों की शादी है. भंवर जी ने बताया कि हम दो भाई और तीन बहनें है. यह हमारे परिवार का पहला मायरा है. हम दो भाईयों ने मिलकर यह मायरा भरा है.
इस मायरे को यादगार बनायाबीकानेर में हुए इस डेढ़ करोड़ रुपये के मायरे की चर्चा अब पूरे जिले में जोरों पर है. स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इस भव्य आयोजन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. मायरे में शामिल लोगों ने बताया कि यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार और परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक है. दोनों भाइयों ने भांजों के प्रति अपना स्नेह और जिम्मेदारी निभाने के लिए इस मायरे को यादगार बनाया. समारोह में गहनों, कपड़ों और नकदी के साथ-साथ रिश्तों की गहराई झलकती दिखी. बीकानेर जैसे शहर में इस स्तर का मायरा न केवल चर्चा का विषय बना, बल्कि पारिवारिक संस्कारों और राजस्थान की समृद्ध परंपरा का भी शानदार उदाहरण पेश किया.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 02, 2025, 15:25 IST
homerajasthan
बीकानेर में शाही मायरा! दो भाइयों ने भांजों को दिया डेढ़ करोड़ का तोहफा



