Bikaner native Angela Swami became Mrs. Universe after become mother

Last Updated:March 28, 2025, 16:38 IST
एंजिला स्वामी ने हाल ही में 24 से 28 फरवरी 2025 को आयेाजित थाईलैण्ड की राजधानी पटाया में सम्पन्न हुई मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेज यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है.X
मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेज यूनिवर्स का
हाइलाइट्स
बीकानेर की एंजिला स्वामी बनी मिसेज यूनिवर्स.परिवार के समर्थन से एंजिला ने हासिल की सफलता.फिटनेस और पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट पर दिया ध्यान.
बीकानेर:- बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी मिसेज यूनिवर्स बनी हैं. एंजिला स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है. एंजिला स्वामी ने हाल ही में 24 से 28 फरवरी 2025 को आयेाजित थाईलैण्ड की राजधानी पटाया में सम्पन्न हुई मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेज यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है.
एंजिला ने लोकल 18 को बताया कि सबसे पहले मैंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया और डाइट प्लान सही किया. इसके बाद पर्सनेलिटी डिवेलप किया. मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है. वे बताती हैं कि मेरे माता-पिता ने कभी मुझे रोका नहीं और हमेशा मोटिवेट किया है. पूरे देश में अगर माता-पिता और सास-ससुर हमेशा सपोर्ट करें, तो बेटियां आगे बढ़ सकती हैं. सभी अपने सपने पूरे करें. वे बताती हैं कि आप हार से डरे नहीं, बल्कि उससे सीखें और आगे बढ़ें. इससे कुछ न कुछ हासिल करके ही रहोगे.
पहले भी बढ़ा चुकी हैं बीकानेर का मानइससे पूर्व एंजिला ने मिसेस इंडिया ऑरा ग्लोबल वर्ष 2024 का भी ताज पहनकर बीकानेर का मान बढ़ाया है. साथ ही वैश्विक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में जहाँ पूरे विश्व की श्रेष्ठ महिलाओं ने हिस्सा लिया. वहीं एंजिला ने श्रेष्ठतम का खिताब हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है.
पिता और ससुर का मिला सपोर्टएंजिला स्वामी ने अपने इस आत्मविश्वास व सफलता का श्रेय अपने परिवारजन व जीवनसाथी हेमन्त स्वामी को दिया है. जो मौजूदा एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबन्धक के पद पर कार्यरत हैं. एंजिला की दो बेटियां हैं और इनके पिता सत्यनारायण स्वामी और ससूर सूर्य नारायण स्वामी ने वर्तमान युग के साथ आगे बढ़ते हुए एंजिला को प्रोत्साहित किया.
आज के युग में वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता में सुन्दरता को ही नहीं, बल्कि बुद्धिमता, व्यवहार व सम्पूर्ण व्यक्तित्व को परखकर निर्णय लिया जाता है. वहीं एंजिला ने यह खिताब अपने नाम कर यह साबित कर दिया कि बीकानेरी व्यक्ति विश्व के किसी भी कोने में जाए, वह अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहता है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 16:17 IST
homerajasthan
बीकानेर मूल की एंजिला बनी मिसेज यूनिवर्स, बताया सफलता का राज