Bikaner News : इस मेले में हजारों किसानों ने सीखी खेती की नई तकनीक, कृषि विभाग ऐसे करेगा लाभांवित
रिपोर्ट: निखिल स्वामी
बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय तथा आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय किसान मेला ‘पोषक अनाज, समृद्ध किसान’ बुधवार को संपन्न हुआ.समापन समारोह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि और पशुपालन पर आधारित है. किसानों को अन्नदाता कहा जाता है. किसान जितने समृद्ध होंगे, देश और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे 70 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं. किसान अथक मेहनत करके उत्पादन करते हैं, लेकिन पर्याप्त लाभ नहीं मिला पाता.
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि किसानों को नई तकनीकें और नवाचारों से रूबरू करवाने में ऐसे मेले महत्वपूर्ण होते हैं. किसान इनका भरपूर लाभ उठाएं.उन्होंने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया तथा कहा कि किसान खेती की नई तकनीकें अपनाएं, जिससे उनके खेती की लागत में कमी तथा लाभ में वृद्धि हो. उन्होंने बाजरे जैसे मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया तथा कहा कि किसान उद्यानिकी और पशुपालन की ओर भी अग्रसर हों.
आपके शहर से (बीकानेर)
मेले में 100 स्टॉल्स लगी
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में लगभग सात हजार किसानों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि मेले में सौ स्टॉल्स के माध्यम से कृषि की विभिन्न तकनीकों और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया. इससे पहले शिक्षा मंत्री तथा आपदा प्रबंधन मंत्री में मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया. उन्होंने मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 10:08 IST