Bikaner News : यह शख्स अभिनेता धर्मेंद्र का है जबरा फैन, धर्मेंद्र को मानता है भगवान और हर साल जाता है मिलने
रिपोर्ट-निखिल स्वामी
बीकानेर. अभिनेताओं को पसंद करने वाले फैन तो देश और विदेश में बहुत है और अपने अभिनेता के प्रति दीवानगी भी बहुत अलग होती है. कई फैन तो अपने अभिनेता को इस हद तक मानते है या प्यार करते है की वो उनको अपना भगवान ही समझ लेते हैं और भगवान के बराबर रखते हैं. इससे वे अपने अभिनेता के प्रति अपना प्यार और समर्पण भाव रखते है. ऐसे ही एक फैन है जो अपने अभिनेता के प्रति इतनी दीवानगी है कि वे उनको अपना भगवान समझने लगे और उनका एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया है. जिससे वे इनकी पूजा भी करते है.
हम बात कर रहे बीकानेर के प्रीतम सुथार की. जो अभिनेता धर्मेंद्र देओल का बहुत बड़ा फैन है. वे हर साल अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने जाते है और अपने साथ 6 से 7 भुजिया के पैकेट और 4 से 5 बेला शरबत की बोतल ले जाते हैं. यह धर्मेंद्र को काफी पसंद है. प्रीतम ने बताया कि वे बचपन से धर्मेंद्र के फैन रहे हैं, ऐसे में उन्होंने अपने व्यापार की दुकान का नाम भी धर्मेंद्र के नाम से रखा है.
आपके शहर से (बीकानेर)
फोटो कलर का काम करने वाले प्रीतम ने अपने स्टूडियो का नाम धर्मेंद्र कलर स्टूडियो के नाम से रखा है. वे बताते है की उन्होंने धर्मेंद्र की सारी फिल्में देखी है. प्रीतम ने बताया कि धर्मेंद्र जी बीकानेर के पूर्व सांसद भी रहे है. जब भी धर्मेंद्र जी से मिलने जाता हूं तो बीकानेर की पूरी जानकारी रखते है और कहते है बीकानेर में खाने की बहुत अच्छी चीजें बनती है. यहां के लोगों में बहुत सादगी है.
यहां के लोग बहुत मिलनसार है. प्रीतम ने बताया कि इतने सालो से धर्मेंद्र जी से मिलने जाता हूं तो अब फैमिली रिलेशन हो गया है. ऐसे में अब धर्मेंद्र की पूरी फैमिली भी मुझे अपने परिवार का हिस्सा ही मानती है. प्रीतम ने बताया कि 2010 में जब इस्कॉन से जुड़ गए. इससे उनका नाम अब प्रेम सुख दास हो गया है. उन्होंने बताया की कुछ माह पहले ही वे धर्मेंद्र से मिलने गए थे, लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं होने के कारण वे नही मिल पाए, इस दौरान वे अभिनेता सनी देओल से मिलकर आ गए.
धर्मेंद्र की आरती, पूजा और फोटो से सजा स्टूडियो
प्रीतम ने बताया कि उन्होंने अपने स्टूडियो में पूरी तरह अभिनेता धर्मेंद्र की फोटो लगा रखी है. उन्होंने बताया की वे जब भी भगवान की आरती या पूजा करते करते है तो साथ में धर्मेंद्र की पूजा और आरती करते है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा धर्मेंद्र की आरती की लाइनें भी बना रखी है.
बीकानेर से मुंबई का साइकिल पर गए, हर फिल्म के सभी शो के देखते
प्रीतम ने बताया कि कई साल पहले उन्होंने धर्मेंद्र से मिलने के लिए बीकानेर से मुंबई साइकिल पर गए. हजारों किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया. साथ ही उन्होंने बताया कि बीकानेर में धर्मेंद्र की कोई भी फिल्म लगती तो वे सिनेमा हॉल में सभी शो में जाकर फिल्म देखते थे.
बॉबी देओल की शादी का कार्ड भी भेजा
प्रीतम ने बताया कि वे बॉबी देओल कि शादी में भी गए हुए है. इसके लिए अभिनेता धर्मेंद्र ने उनको शादी में आने के लिए कार्ड भी भेजा था. उसके बाद प्रीतम ने शादी भी अटैंड की और धर्मेंद्र जी से भी मिला. प्रीतम बताते है कि किसी फैन को शादी का कार्ड भेजना बहुत बड़ी बात होती है. बीकानेर से सिर्फ में ही शादी में गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 15:09 IST