| Bikaner News | Murder In Train News

Last Updated:November 07, 2025, 20:16 IST
Bikaner News : बीकानेर में जम्मू तवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सेना के जवान जिगर चौधरी की कोच अटेंडेंटों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मामूली विवाद ने चलती ट्रेन में जानलेवा रूप ले लिया. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों अटेंडेंटों को हिरासत में लिया है.
ख़बरें फटाफट

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे रेलवे नेटवर्क और सेना महकमे को हिलाकर रख दिया. जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12413) के स्लीपर कोच में कोच अटेंडेंटों ने एक सेना के जवान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गुजरात के साबरमती निवासी 28 वर्षीय जवान जिगर चौधरी की इस हमले में मौत हो गई.
यह हमला तब हुआ जब ट्रेन लूणकरणसर से बीकानेर के बीच चल रही थी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जीआरपी थानाधिकारी आनंद गिला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कोच अटेंडेंटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
चलती ट्रेन में मामूली विवाद बना जानलेवा झगड़ा
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, जवान जिगर चौधरी पंजाब के फिरोजपुर से जम्मू तवी एक्सप्रेस में सवार होकर बीकानेर आ रहे थे. वे भारतीय सेना की इन्फैंट्री यूनिट में तैनात थे और छुट्टी पर अपने घर गुजरात के साबरमती लौट रहे थे. रविवार रात करीब 11:30 बजे जब ट्रेन लूणकरणसर स्टेशन के पास पहुंची, तभी उनका कोच अटेंडेंटों से सीट आवंटन और कंबल-बिस्तर को लेकर विवाद हो गया. बताया गया कि जिगर ने अटेंडेंट से चादर और कंबल मांगा था, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर बहस बढ़ी और हाथापाई शुरू हो गई. कुछ ही पलों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अटेंडेंटों ने चाकू निकालकर जवान पर कई वार कर दिए.
यात्रियों ने रोकी ट्रेन, लेकिन नहीं बची जवान की जानहमले के बाद ट्रेन में चीख-पुकार मच गई. सह-यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोका और जीआरपी को सूचना दी. जिगर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. उनके छाती, पेट और कंधे पर गहरे घाव थे. यात्रियों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने रात करीब 12:45 बजे उनकी मृत्यु की पुष्टि की. मौत का कारण अत्यधिक खून बहना बताया गया.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 20:16 IST
homerajasthan
बस एक कंबल चाहिए था… इतनी सी बात पर कोच अटेंडेंट्स ने ट्रेन में कर दी हत्या!



