| Bikaner News | Rajasthan News |

Last Updated:December 06, 2025, 15:54 IST
Bikaner News : खाजूवाला और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक बार फिर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा संदिग्ध गुब्बारा मिलने की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और दोनों गुब्बारों की गहन जांच की. राहत की बात यह रही कि किसी गुब्बारे में कोई खतरनाक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान में आयोजनों के दौरान छोड़े गए ये गुब्बारे हवा के रुख़ के साथ भारतीय सीमा में पहुंच जाते हैं.
ख़बरें फटाफट

विक्रम जागरवाल/बीकानेर. बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से आने वाले संदिग्ध गुब्बारों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. खाजूवाला कस्बे और उसके आसपास के ग्रामीण लगातार सजग बने हुए हैं, क्योंकि देर रात से लेकर सुबह तक दो अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा गुब्बारा मिलने की घटनाएं सामने आई हैं. ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी, जिसके बाद टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों गुब्बारों की जांच की. राहत की बात यह रही कि किसी भी गुब्बारे में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सीमा क्षेत्र में ऐसी घटनाएं लोगों में स्वाभाविक चिंता पैदा कर रही हैं.
पहली घटना खाजूवाला कस्बे के हरिराम मंदिर परिसर की है, जहां सुबह ग्रामीणों ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ एक बड़ा गुब्बारा गिरा देखा. ग्रामीणों ने तुरंत खाजूवाला पुलिस टीम को सूचना दी. दूसरी घटना रात में सामने आई, जब 6 SSM सियासर चौगान क्षेत्र में भी इसी प्रकार का एक और पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. दोनों घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुब्बारों को कब्जे में लेकर जांच की और पुष्टि की कि इनमें कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं है. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि पाकिस्तान में किसी इवेंट के दौरान छोड़े गए ये गुब्बारे हवा के रुख़ से सीमा पार भारतीय क्षेत्र में आ गिरे.
सीमा पर सतर्कता बनी रही, ग्रामीणों की जागरूकता से टली आशंकासीमा क्षेत्र खाजूवाला में इस प्रकार की घटनाएं नई नहीं हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से स्थानीय लोगों में सतर्कता और बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से वे किसी भी अनजान वस्तु को तुरंत संदेह की नजर से देखते हैं और तुरंत पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करते हैं. यही कारण है कि दोनों गुब्बारे मिलते ही बिना देर किए जानकारी दे दी गई.
ऐसे आते हैं पाकिस्तानी गुब्बारेसुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान में होने वाले आयोजनों, राजनीतिक कार्यक्रमों या स्थानीय उत्सवों में छोड़े गए गुब्बारे हवा की दिशा बदलने पर भारत की सीमा में आ जाते हैं. हालांकि, संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से हर वस्तु की जांच जरूरी है. दोनों गुब्बारों की जांच पूरी होने के बाद एजेंसियों ने कहा कि फिलहाल कोई खतरा नहीं पाया गया है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील जारी है. इस बीच ग्रामीणों की जागरूकता और तेजी से दी गई सूचना ने किसी भी संभावित जोखिम को टालने में बड़ी भूमिका निभाई है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 06, 2025, 15:54 IST
homerajasthan
बीकानेर में पाकिस्तानी गुब्बारे! पुलिस-एजेंसियां अलर्ट, आखिर क्या है मकसद?


