Bikaner news: रात के अंधेरे में सेना के बंकर में मिला लापता युवक का शव, देखकर सब रह गए हैरान, 4 दिन पहले निकला था घर से

Last Updated:April 21, 2025, 16:18 IST
Bikaner news : बीकानेर के खाजूवाला इलाके में चार दिन लापता हुए युवक का शव सेना के बंकर में पड़ा मिला है. शव के पास जहर की शीशी मिली. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या की गई है या फिर उसने सुसाइड किया …और पढ़ें
पुलिस ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या.
हाइलाइट्स
बीकानेर में लापता युवक का शव सेना के बंकर में मिला.शव के पास जहर की शीशी मिली, हत्या की आशंका.पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है.
बीकानेर. बीकानेर के खाजूवाला इलाके से लापता हुए एक युवक का शव सेना के बंकर में पड़ा मिला है. यह युवक चार दिन पहले लापता हुआ था. सेना के बंकर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि युवक के शव के पास जहर की शीशी भी मिली है लेकिन फिर भी उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा लिया है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त कैलाश नायक के रूप में हुई है. 18 साल का कैलाश 17 अप्रेल को घर से निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. वह खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला था. इस बीच रविवार रात को पुलिस को सेना के बंकर में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली. इस पर देर रात खाजूवाला पुलिस समेत बीकानेर से एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम वहां पहुंची.
सेना के बंकर तक कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही हैयुवक का शव खाजूवाला के सेक्टर नंबर 3 में स्थित सेना के बंकर में पड़ा था. खाजूवाला थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश मील ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने के लिए लोगों को बुलाया. बाद में उसकी पहचान खाजूवाल के कैलाश के रूप में हुई. पुलिस ने वहां से साक्ष्य उठवाए हैं. कैलाश घर से निकलने के बाद चार दिन तक कहां रहा. वह सेना के बंकर तक कैसे पहुंचा. उसकी मौत किस कारण हुई है? इन सब सवालों के अभी तक पुलिस को कोई जवाब नहीं मिल पाए हैं.
हत्या है या आत्महत्या इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया हैपुलिस कैलाश का बैकग्राउंड खंगालने के साथ ही उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. कैलाश के दोस्तों से भी पुलिस की ओर से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बीते दो तीन दिन में हुए उसके मूवमेंट का पता लगाया जा सके. बहरहाल पुलिस इस मामले हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर काम कर रही है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उसने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या की गई है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 16:18 IST
homerajasthan
रात के अंधेरे में सेना के बंकर में मिला लापता युवक का शव, देखकर सब रह गए हैरान